Credit: Facebook
10 Jan 2025
आज के समय में कई ऐसे युवा कथावाचक हैं जिन्हें उनकी कथाओं के कारण जाना जा रहा है. इन्हीं में से एक हैं देवी चित्रलेखा.
Credit: Facebook
देवी चित्रलेखा का जन्म 19 जनवरी 1997 को हरियाणा के पलवल स्थित खाम्बी गांव में हुआ था. उनकी माता का नाम चमेली देवी और पिता का नाम तुकाराम शर्मा है.
Credit: Facebook
बहुत कम लोगों को पता होगा कि देवी चित्रलेखा ने मात्र 20 साल की उम्र में ही शादी कर ली थी.
Credit: Facebook
देवी चित्रलेखा की शादी बिलासपुर, छत्तीसगढ़ के ब्राहम्ण परिवार में जन्मे माधव तिवारी से हुई है.
Credit: Facebook
कुछ साल पहले सोशल मीडिया पर उनकी शादी के बारे में किए जा रहे गलत दावे का खंडन करते हुए उन्होंने कहा था, 'जो लोग सत्य जानते हैं उन्हें पता है कि उनके पति ब्राह्मण परिवार से हैं और उनका नाम माधव तिवारी है.'
Credit: Facebook
दोनों की शादी काफी धूम-धाम से हुई थी जिसकी फोटोज भी मौजूद हैं. वेडिंग रिसेप्शन में उन्होंने व्हाइट कलर के आउटफिट पहने थे और फेरे में लाल रंग के.
Credit: Facebook
रिसेप्शन में देवी चित्रलेखा ने व्हाइट कलर का ट्रेडिशनल आउटफिट पहना था जिसके साथ ट्रांसपैरेंट दुपट्टा भी कैरी किया था. आउटफिट पर सिल्वर सेक्विंस लगे हुए थे.
Credit: Facebook
देवी चित्रलेखा ने माथे पर हमेशा की तरह चंदन का तिलक लगाया था और गले में कंठी माला पहनी थी. साथ में एक हार भी पहना था. हाथ में मेहंदी लगाई थी और काफी सिंपल-सोबर लग रही थीं.
Credit: Facebook
वहीं उनके पति माधव तिवारी ने शादी में लाइट पिंक कलर की शेरवानी के साथ गोल्डन साफा बांधा हुआ था. साथ में मैचिंग का स्टोल और गले में मोतियों की माला पहनी थी.
Credit: Facebook