पति के साथ ब्रिटेन में कथावाचक देवी चित्रलेखा! इस खास जगह किया एंजॉय

22 Oct 2024

Credit: Instagram

19 जनवरी 1997 को हरियाणा के पलवल जिले के खंबी गांव में जन्मी देवी चित्रलेखा काफी कम उम्र में ही कथाओं से नाम कमा चुकी हैं.

Credit: Instagram

ऐसी ही एक कथावाचिका का नाम है, 'देवी चित्रलेखा'. इंस्टाग्राम अकाउंट के मुताबिक, वह आध्यात्मिक गुरू भी हैं.

Credit: Instagram

देवी चित्रलेखा की सोशल मीडिया पर काफी फैन फॉलोइंग है. उनके इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोवर्स हैं.

Credit: Instagram

देवी चित्रलेखा की शादी माधव तिवारी से हुई है जो बिलासपुर, छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं.

Credit: Instagram

देवी चित्रलेखा, पति माधव के साथ कथाओं के सिलसिले में विदेश भी जाती हैं.

Credit: Instagram

देवी चित्रलेखा के पति माधव तिवारी ने कुछ समय पहले अपनी वाइफ के साथ काफी सारी फोटोज शेयर की थीं.

Credit: Instagram

इन फोटोज में माधव हाथ में तोता पकड़े हुए हैं और उनकी पत्नी पास में खड़ी हैं. यह फोटो मैनचेस्टर (ब्रिटेन) की हैं.

Credit: Instagram

मैनचेस्टर इंग्लैंड के ग्रेटर मैनचेस्टर क्षेत्र में एक नगर और महानगरीय बोरो है. ये शहर दुनिया भर में अपनी कपास मील्स और कपड़ों के लिए फेमस है. वास्तुकला, संस्कृति, म्यूजिक, साइंस और इंजीनियरिंग आउटपुट के लिए यह शहर फेमस है.

Credit: Wikioedia

एक फोटो में माधव तिवारी और उनकी मां के साथ भी देवी चित्रलेखा दिखाई दे रही हैं.

Credit: Instagram

कुछ समय पहले दोनों अमेरिका भी गए थे और वहां से भी फोटोज शेयर की थीं.

Credit: Instagram