करोड़ों की फेरारी में बैठीं देवी चित्रलेखा...विदेश में कर रहीं कथा, जानें कार की कीमत

14 August 2024

Credit: Instagram/Devichitralekha

19 जनवरी 1997 में हरियाणा के पलवल जिले के एक ब्राहमण परिवार में जन्मी देवी चित्रलेखा ने 4 साल की उम्र से ही कथा सीखनी शुरू कर दी थी.

Credit: Instagram/Devichitralekha

6 साल की उम्र में तो देवी चित्रलेखा ने कथा करनी शुरू कर दी थी. वह काफी फेमस कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर हैं.

Credit: Instagram/Devichitralekha

देवी चित्रलेखा की फैन फॉलोइंग काफी अधिक है. उनके फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल भी होते हैं.

Credit: Instagram/Devichitralekha

अभी देवी चित्रलेखा की कथा न्यू जर्सी (अमेरिका) में चल रही थी. वह पति के साथ अमेरिका गई थीं, जिसकी फोटोज भी उन्होंने शेयर की हैं.

Credit: Instagram/Devichitralekha

देवी चित्रलेखा ने अमेरिका से कुछ फोटोज शेयर की हैं जिसमें वह फेरारी गाड़ी की सवारी कर रही हैं.

Credit: Instagram/Devichitralekha

फोटो के कैप्शन में देवी चित्रलेखा ने लिखा, 'चलाई नहीं बस फोटो खिंचाया. फेरारी की सवारी….'

Credit: Instagram/Devichitralekha

देवी चित्रलेखा ने जो फेरारी गाड़ी के साथ फोटो क्लिक कराई है, वह देखने में Ferrari 488 spider लग रही है. Ferrari 488 spider, 488 लाइनअप में टॉप मॉडल है. 

अगर यह गाड़ी वही है जिसके साथ देवी चित्रलेखा ने फोटो क्लिक कराई है तो नई दिल्ली में इसकी ऑन-रोड कीमत 5.93 करोड़ रुपये है. यह आठ कलर्स में मौजूद है.

भारत में इसकी कीमत 3.68 रुपये करोड़ से शुरू होकर 4.40 करोड़ रुपये तक जाती है. 

Credit: Instagram