पति के साथ अमेरिका घूम रहीं कथावाचक देवी चित्रलेखा, इस खास जगह पर किया एंजॉय

25 July 2024

Credit: Instagram

देश में कई ऐसे पुरुष और महिला कथावाचक हैं जिनकी कथाओं में हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं.

Credit: Instagram

ऐसी ही एक कथावाचिका का नाम है, 'देवी चित्रलेखा'. इंस्टाग्राम अकाउंट के मुताबिक, वह आध्यात्मिक गुरु भी हैं.

Credit: Instagram

देवी चित्रलेखा की सोशल मीडिया पर काफी फैन फॉलोइंग है. उनके इंस्टाग्राम पर 2.1 मिलियन फॉलोवर्स हैं.

Credit: Instagram

देवी चित्रलेखा की शादी माधव तिवारी से हुई है. माधव तिवारी बिलासपुर, छत्तीसगढ़ के 'कश्यप गोत्रीय' कान्यकुब्ज ब्राह्मण परिवार के अरुण तिवारी के सुपुत्र हैं.

Credit: Instagram

हाल ही में देवी चित्रलेखा अमेरिका में हैं और वहां से अपने पति माधव तिवारी के साथ उन्होंने कुछ फोटोज शेयर की हैं.

Credit: Instagram

फोटोज में देवी चित्रलेखा और उनके पति जिस जगह खड़े हुए हैं, उसका नाम लेक डिस्ट्रिक्ट है जो मेनचेस्टर में है.

Credit: Instagram

लेक डिस्ट्रिक्ट, मैनचेस्टर से मात्र 1-2 घंटे की दूरी पर है और पब्लिक या प्राइवेट व्हीकल से वहां तक पहुंचा जा सकता है.

Credit: Instagram

यहां जाकर आप डेरवेंटवाटर, उल्सवाटर, बटरमेयर जैसी झीलों और कैट बेल्स, स्किड्डो और हेस्टैक्स जैसे फेमस हिल्स पर जा सकते हैं.

Credit: Instagram