1 August 2024
Credit: Instagram
देश में कई ऐसे कथावाचक भी हैं जो विदेशों में भी कथा करने जाते हैं. ऐसी ही एक कथावाचक का नाम है, देवी चित्रलेखा.
Credit: Instagram
Credit: Instagram
देवी चित्रलेखा का जन्म हरियाणा में हुआ था और आज वह अपनी कथाओं और मोटिवेशनल वीडियोज के कारण काफी फेमस हो गई हैं.
Credit: Instagram
देवी चित्रलेखा कुछ दिन पहले न्यू जर्सी (अमेरिका) में कथा करने पहुची थीं, जिसकी फोटोज उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
इसके अलावा देवी चित्रलेखा लंदन भी गईं और वहां की फोटोज भी इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
Credit: Instagram
वह लंदन के फेमस झूला 'लंदन आई' (London Eye) घूमने भी गई थीं जिसकी फोटोज उन्होंने शेयर की हैं.
Credit: Instagram
अब सवाल ये है कि वह लंदन किसके साथ गई हैं. तो बता दें कि वह लंदन और अमेरिका कथा के लिए गई थीं, जहां उनके पति माधव तिवारी भी उनके साथ हैं.
Credit: Instagram
देवी चित्रलेखा ने पति माधव तिवारी के साथ भी अमेरिका की कुछ फोटोज शेयर की हैं.
Credit: Instagram
लंदन आई 443 फीट ऊंचा है और वर्तमान में यह दुनिया का चौथा सबसे बड़ा फेरिस व्हील है. इसके व्हील का व्यास (Diameter) 394 फीट है.
Credit: Instagram
हर साल 35 लाख से अधिक लोग लंदन आई को देखने आते हैं. इस झूले में 32 कैप्सूल हैं जिसमें लोग बैठते हैं. इस झूले के व्हील का वजन 1,000 टन से ज्यादा है.
Credit: Instagram