देवी चित्रलेखा ने बताया, ब्रेकअप क्यों होते हैं? कपल जरूर ध्यान रखें उनकी बात

Credit: Instagram

देवी चित्रलेखा फेमस कथा वाचक और आध्यात्मिक वक्ता हैं. वह अपनी प्रेरक बातों और कथाओं के लिए काफी फेमस हैं.

कथाओं के लिए फेमस

Credit: Instagram

देवी चित्रलेखा अक्सर इंटरव्यूज में अपने विचार रखती हैं जो लोगों को काफी काम आ सकते हैं.

अपने विचारों के लिए फेमस

Credit: Instagram

देवी चित्रलेखा ने एक इंटरव्यू के दौरान रिश्ते टूटने यानी ब्रेकअप पर भी अपने विचार रखे.

Credit: Instagram

देवी चित्रलेखा ने कहा, 'आज के समय में रिश्ते टूटने या ब्रेकअप का सबसे बड़ा कारण एक-दूसरे के इमोशंस को नहीं जानना है.'

Credit: Instagram

'एक-दूसरे के इमोशंस की वैल्यू ना करना है. बस मैं जो चाहता हूं, वैसा करो.'

Credit: Instagram

'ये रिश्ता नहीं होता. ये संबंध नहीं होता.'

Credit: Instagram

'संबंध में आपको दूसरे के इमोशंस को वैल्यू करना पड़ता है.'

Credit: Instagram

'वो करोगे, तो शायद आपका जो रिश्ता है वो थोड़ा लॉन्ग टर्म के लिए टिक पाएगा.'

Credit: Instagram

'नहीं तो फिर अपना-अपना सोच कर के तो हर रोज ब्रेकअप होगा और हर रोज जाकर दूसरी जगह शिफ्ट हो जाओगे.'

Credit: Instagram