धीरूभाई अंबानी-कोकिलाबेन के बेटे मुकेश-अनिल अंबानी और उनकी फैमिली के बारे में हर कोई जानता है.
काफी कम लोग जानते हैं कि दो बेटों के अलावा धीरूभाई अंबानी की दो बेटियां भी हैं जिनके नाम नीना कोठारी और दीप्ति सालगांवकर है.
दीप्ति अंबानी ने लवमैरिज की थी. वह हमेशा लाइम लाइट से दूर रहती हैं लेकिन अंबानी फैमिलीज के प्रोग्राम में दिखाई देती हैं.
दीप्ति अंबानी की शादी 1983 में दत्ताराज सालगांवकर (Duttaraj Salgaoncar) से हुई थी.
दत्ताराज सालगांवकर V.M.Salgaocar कंपनीज के मालिक हैं. यह कंपनी मुख्य रूप से आयरन, कोयला और विंड एनर्जी का बिजनेस करती है.
दत्ताराज ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में बताया था कि धीरूभाई अंबानी और उनके पिता वासुदेव सलगांवकर काफी अच्छे दोस्त थे.
दत्ताराज जब मुंबई में पढ़ाई करते थे तो वह ऊषा किरण बिल्डिंग में रहते थे और उसी बिल्डिंग में अंबानी फैमिली भी रहती थी. मुकेश अंबानी और दत्ताराज एक ही उम्र के थे इसलिए वह काफी अच्छे दोस्त बन गए थे.
कुछ समय बाद जब दत्ताराज के पिता की मृत्यु हुई तो धीरूभाई अंबानी उनके परिवार के लिए भी पिता समान हो गए.
दत्ताराज धीरूभाई अंबानी को गुरू के रूप में देखते थे और सलाह के लिए अक्सर उनके पास जाते थे. वहां उनकी मुलाकात दीप्ति से हुई.
दत्ताराज ने बताया था, 'मैंने जब दीप्ति को पहली बार देखा था तब से ही उसे पसंद करने लगा था. हमने एक-दूसरे को 5 साल तक डेट किया.'
जब दत्ताराज और दीप्ति ने अपने परिवारों को बताया कि वह एक-दूसरे को पसंद करते हैं तो वे लोग तुरंत सहमत हो गए और 1983 में दोनों की शादी हो गई.
दीप्ति और दत्ताराज शादी के कुछ समय बाद मुंबई से अपने परिवार के पास गोवा शिफ्ट हो गए और वहीं रहते हैं.