डायबिटीज के मरीज सोने से पहले करें ये चार छोटे काम, नहीं बढ़ने पाएगी शुगर
डायबिटीज की बीमारी की एक बड़ी वजह गलत खानपान और लाइफस्टाइल है.
PC: Getty
इस बीमारी में मरीजों को हर वक्त अपने शुगर लेवल को काबू में रखने की जरूरत होती है.
PC: Getty
अगर अपनी दिनचर्या पर थोड़ा ध्यान दिया जाए तो डायबिटीज के मरीज बाकी लोगों की तरह ही सामान्य तरीके से अपनी जिंदगी बिता सकते हैं.
PC: Getty
यहां हम आपको ऐसी चार चीजें बता रहे हैं जिन्हें आपको रात को सोने से पहले फॉलो करना है. इससे आप अपनी शुगर को हर वक्त काबू में रख सकते हैं.
PC: Getty
कैमोमाइल टी अपने एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सिडेंट गुणों के लिए जानी जाती है.
PC: Getty
कई रिसर्च में यह दावा किया गया है कि कैमोमाइल में शुगर को कम करने की क्षमता होती है.
PC: Getty
डायबिटीज में भीगे हुए बादाम खाने के कई फायदे हैं.
PC: Getty
बादाम का ग्लाइसेमिक इंडेक्स 15 है, इसलिए यह ब्लड शुगर को कंट्रोल रखने में मदद करता है.
PC: Getty
मेथीदाना को ब्लड शुगर कम करने के अचूक उपायों में गिना जाता है.
PC: Getty
कई रिसर्च में ये सामने आया है कि ये शुगर को काबू में रखने में कारगर है. इसे डायबिटीज के मरीजों को रात को पानी में भिगोकर पीना चाहिए.
PC: Getty
डायबिटीज के मरीजों के लिए सोने से पहले 15 मिनट तक वज्रासन करना भी फायदेमंद है.
PC: Getty
ये पेट के अंगों को सक्रिय करने में मदद करता है जिससे शुगर कंट्रोल में रहती है.
PC: Getty
ये भी देखें
रोजाना जरूर खाएं बस 1 अमरूद, मिलेंगे ये 7 फायदे
रोज खाएं पानी में भीगा हुआ ये एक ड्राई फ्रूट, चेहरे पर आ रहा बुढ़ापा भागेगा दूर
शकरकंद खाकर घटाया 45 Kg वजन, लड़की ने बताई सुबह से रात तक की डाइट
प्रेग्नेंसी में किस पोजिशन में सोना चाहिए? महीने के हिसाब से जानें