By: Pragya Kashyap
डायबिटीज के मरीज हर रोज इतनी देर करें वॉक, शुगर लेवल रहेगा कंट्रोल
डायबिटीज के केस भारत में तेजी से बढ़ रहे हैं और कुछ ही सालों में इससे पीड़ित मरीजों की संख्या दोगुनी हो सकती है.
PC:Getty Images
जेनेटिक कारणों के अलावा खराब लाइफस्टाइल भी डायबिटीज का कारण है.
PC:Getty Images
इस बीमारी में हमेशा शुगर लेवल को कंट्रोल में रखना जरूरी होता है.
PC:Getty Images
खानपान के अलावा मरीज फिजिकल एक्टिविटी बढ़ाकर भी अपनी शुगर कंट्रोल में रख सकते हैं.
PC:Getty Images
अगर आप डायबिटिक हैं तो आपको ज्यादा से ज्यादा चलने की आदत डालनी चाहिए.
PC:Getty Images
वास्तव में आप जितना अधिक चलते हैं, उतनी तेजी से आपका शुगर लेवल कम होता है.
PC:Getty Images
डॉक्टरों का कहना है कि डायबिटिक लोगों को रोजाना 10 हजार स्टेप्स या कम से कम 30 मिनट तक वॉक करनी चाहिए.
PC:Getty Images
जब आप तेज गति से चलते हैं तो आपकी पैंक्रियाज के सेल्स भी तेजी से काम करते हैं.
PC:Getty Images
इससे मेटाबॉलिज्म में तेजी आती है और आपका शरीर शुगर को पचा कर खून में इसका लेवल बढ़ने से रोकता है.
PC:Getty Images
अगर आप एक बार में लगातार आधे घंटे तक वॉक नहीं कर सकते हैं तो सुबह, दोपहर और शाम को 10-10 मिनट की वॉक करें.
PC:Getty Images
ये भी देखें
रोजाना जरूर खाएं बस 1 अमरूद, मिलेंगे ये 7 फायदे
अक्षय कुमार की भांजी ने अपनी खूबसूरती का चलाया जादू, वाइट ड्रेस में लगीं 'अप्सरा'
रोज खाएं पानी में भीगा हुआ ये एक ड्राई फ्रूट, चेहरे पर आ रहा बुढ़ापा भागेगा दूर
शकरकंद खाकर घटाया 45 Kg वजन, लड़की ने बताई सुबह से रात तक की डाइट