क्या अधिक मीठा खाने से डायबिटीज होती है? जान लें पूरा सच

डायबिटीज दुनिया के साथ-साथ भारत में भी काफी तेजी से फैल रही है. आपका खान-पान, लाइफस्टाइल और जेनेटिक्स, डायबिटीज होने के खतरे को प्रभावित करते हैं. 

देश के साथ दुनिया में फैली

Credit: FreePic

आज के समय में अधिकतर लोगों का मानना है कि अधिक मीठा खाने से डायबिटीज हो सकती है. लेकिन इसका जवाब है, 'नहीं'. मीठा खाने से डायबिटीज नहीं होती बल्कि डायबिटीज खाने के बाद मीठा खाने की मनाही होती है. 

मीठा खाने से होती है डायबिटीज?

Credit: FreePic

अब इसका मतलब यह नहीं है कि मीठा खाने से डायबिटीज नहीं होती यह जानने के बाद आप कुकीज, कैंडी, मिठाई आदि चीजों का अधिक मात्रा में सेवन करना शुरू कर दें.

Credit: FreePic

डायबिटीज क्यों होती है, कैसे होती है, मीठा खाने से डायबिटीज का जोखिम होता है या नहीं, इस बारे में सारी जानकारी भी होनी काफी जरूरी है. तो आइए जानते हैं...

Credit: FreePic

यदि आपके ब्लड स्ट्रीम में अधिक ग्लूकोज (चीनी) है तो यह डायबिटीज का कारण बन सकता है, चाहे वह किसी भी प्रकार की हो. लेकिन ग्लूकोज का लेवल अधिक होने के कई कारण हो सकते हैं. जैसे, इंसुलिन प्रतिरोध, हार्मोनल असंतुलन, पैंक्रियाज डैमेज, जेनेटिक्स चैंजेज, दवाइयां आदि.

Credit: FreePic

डायबिटीज क्यों होती है?

रिसर्च बताती है कि अगर कोई नियमित रूप से चीनी वाली मीठी ड्रिंक्स का सेवन करता है तो टाइप 2 डायबिटीज का खतरा बढ़ सकता है.

Credit: FreePic

आर्टिफिशिअल स्वीटनर से खतरा?

175 देशों के आंकड़ों से पता चला कि चीनी का सेवन डायबिटीज के खतरे से काफी हद तक जुड़ा हुआ है. जहां अधिक चीनी के सेवन से खतरा बढ़ गया, वहीं कम चीनी के सेवन से यह कम हो गया था.

Credit: FreePic

चीनी और डायबिटीज के बीच संबंध तो है लेकिन रिसर्च यह साबित नहीं करती हैं कि चीनी ही डायबिटीज का मुख्य कारण है. कई रिसर्चर्स का मानना है कि चीनी प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से डायबिटीज के खतरे को बढ़ाती है.

Credit: FreePic

Clevelandclinic का कहना है, चीनी अप्रत्यक्ष रूप से डायबिटीज होने के खतरे को बढ़ा देती है. उदाहरण के लिए यदि आप बहुत अधिक चीनी का सेवन करते हैं तो आपका पैंक्रियाज अधिक इंसुलिन बनाता है. ऐसे में इंसुलिन-उत्पादक कोशिकाएं क्षतिग्रस्त हो जाती हैं और डायबिटीज का जोखिम बढ़ जाता है.

Credit: FreePic

अधिक मात्रा में चीनी खाने से वजन बढ़ने और शरीर में फैट की मात्रा बढ़ने से अप्रत्यक्ष रूप से डायबिटीज का खतरा भी बढ़ सकता है. ये दोनों डायबिटीज की ग्रोथ के लिए जोखिम होते हैं.

Credit: FreePic

लोग अधिक चीनी ना खाएं इसके लिए अमेरिका में 2020-2025 डाइट्री गाइडलाइन के मुताबिक, कुल दैनिक कैलोरी का 10 प्रतिशत से अधिक चीनी से नहीं आना चाहिए.

Credit: FreePic

अधिक चीनी और डायबिटीज के बीच संबंध दिखाया गया है लेकिन यह नेचुरल शुगर के लिए लागु नहीं है. नेचुरल शुगर फलों और सब्जियों में पाई जाती है. क्योंकि वह फाइबर, पानी और अन्य पोषक तत्वों के साथ फल या सब्जियों में मौजूद होते हैं.

Credit: FreePic

क्या नेचुरल मिठास से भी खतरा है?

फलों और सब्जियों के डाइजेशन में समय लगता है इसलिए ब्लड शुगर को अचानक नहीं बढ़ाते. कई प्रोसेस्ड फूड की तुलना में फलों और सब्जियों में वजन के हिसाब से बहुत कम चीनी होती है इसलिए इनसे अधिक चीनी शरीर में नहीं जाती.

Credit: FreePic

टाइप 1 डायबिटीज को रोका नहीं जा सकता है लेकिन आप प्रीडायबिटीज, टाइप 2 डायबिटीज और प्रेग्नेंसी डायबिटीज के खतरे को कम कर सकते हैं.

Credit: FreePic

डायबिटीज से कैसे बचें

इसके लिए हेल्दी डाइट लें, फिजिकल एक्टिविटी बढ़ाएं, हेल्दी वजन मेंटेन करें, स्ट्रेस कम लें, पर्याप्त नींद लें, स्मोकिंग छोड़ें.

Credit: FreePic