14 jan 2024
Credit: Instagram
डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जो शरीर के ब्लड शुगर या ब्लड ग्लूकोज को प्रोसेस करने की क्षमता कम कर देती है.
Credit: Instagram
डायबिटीज कई प्रकार की होती है जिनमें टाइप 1, टाइप 2 और प्रेग्नेंसी के दौरान होने वाली डायबिटीज शामिल है.
Credit: Instagram
मेडिकल न्यूज टुडे के मुताबिक, खून में अधिक ब्लड ग्लूकोज बढ़ने से स्ट्रोक और हार्ट डिसीज का जोखिम भी बढ़ जाता है इसलिए हर किसी को अपने शुगर लेवल की जांच कराते रहना चाहिए.
Credit: Instagram
कई लोग अगर किसी कारण से जांच नहीं करा पाते हैं तो वे घर पर भी एक अंदाजा लगा सकते हैं कि उन्हें डायबिटीज है कि नहीं.
Credit: Instagram
बॉम्बे हॉस्पिटल (मुंबई) के एंडोक्राइन एक्सपर्ट और डायबेटोलॉजिस्ट डॉ. राहुल बक्षी (Dr Rahul Baxi) ने एक पॉडकास्ट में इस बारे में बताया.
Credit: Instagram
डॉ. राहुल ने बताया, 'आप जहां टायलेट में पेशाब करते हैं और अगर उस टॉयलेट में अगर चीटियां दिखें तो आपको डायबिटीज है. क्योंकि पेशाब में चीनी है तो चीटियां आएंगी ही.'
Credit: Instagram
'मेरी एक पेशेंट है उन्होंने देखा कि जब भी सुबह वो टॉयलेट में जाती हैं तो उनको चीटियां दिखती है. फिर पता लगाया उन्होंने घर में कि रात में कौन पेशाब कर रहा है.'
Credit: Instagram
'यानी कि एक मां ने अपने बच्चे की डायबिटीज, एक पुराने तरीके से पता कर ली.
Credit: Instagram
अगर इस बारे में मालूम नहीं चले तो यह धीरे-धीरे आंखों पर, किडनी पर और फिर हार्ट पर अटैक कर सकती है.'
Credit: Instagram