शुगर की सीमित मात्रा हमारे हेल्थ और एनर्जी के लिए काफी फायदेमंद है.
हालांकि, अगर आप शुगर का अधिक सेवन करने लगे हैं तो इसके नाकारात्मक प्रभाव भी हैं.
अचानक से वजन बढ़ना भी ज्यादा शुगर के सेवन का नतीजा हो सकता है.यह स्थिति आपके लिए काफी खतरनाक है.
यदि आपका मन बार बार मिठाइयां या फिर केक खाने का मन कर रहा है तो समझ लिजिए आपकी बॉडी शुगर की आदी हो चुकी है.
अधिक शुगर का सेवन आपके चेहरे पर मुंहासे जैसे दाग बार-बार हो रहे हैं तो समझ जाइए आहार में आप ज्यादा शुगर ले रहे हैं और ये आपके लिए खतरे की घंटी है.
पर्याप्त नींद लेने के बाद अगर आप उर्जा की कमी महसूस कर रहे हैं तो हो सकता है आप शुगर का सेवन ज्यादा करने लगे हैं.
आप अगर बार-बार बीमार पड़ रहे हैं तो शुगर लेवल चेक कर लें. बहुत अधिक चीनी के सेवन करने से आपका इम्यून सिस्टम खराब हो सकता है.
ज्यादा शुगर के सेवन से इंसुलिन रेजिस्टेंस की कोशिकाएं हार्मोन इंसुलिन के प्रति अपनी संवेदनशीलता खो देती हैं.
इसके चलते आपको टाइप 2 डायबिटीज हो सकता है.