डायपर पहनाने से बच्चे को हो रहे हैं रैशेज? इन तरीकों से दूर हो जाएगी ये समस्या

06 October 2024

Credit: Credit Name

डायपर रैश एक ऐसी स्किन कंडीशन है जो आमतौर पर नवजात बच्चों में देखने को मिलती है. अधिकतर पेरेंट्स अपने बच्चों को डायपर पहनाते हैं ताकि बच्चा बार -बार पेशाब आदि करते समय अपने कपड़े ना खराब कर दें.

डायपर रैश

कई बार डायपर पहनने की वजह से नवजात बच्चों के जेनिटल एरिया में रैशेज होने लगते हैं.

डायपर रैश टिप्स

आजकल मार्केट में कई ऐसी क्रीम्स उपलब्ध हैं जिसे बच्चों में होने वाले डायपर रैश की समस्या को ठीक किया जा सकता है. लेकिन कई बार यह समस्या काफी ज्यादा बढ़ जाती है.

आमतौर पर यह समस्या कुछ दिनों में अपने आप ही ठीक हो जाती है लेकिन अगर यह ठीक होने के बजाय और भी ज्यादा बढ़ गई है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.

आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स शेयर करने जा रहे हैं जिससे आप अपने बच्चे को डायपर रैश से दूर रख सकते हैं.

सभी डायपर बच्चे के वेट के हिसाब से मिलते हैं. तो अगर आपके बच्चे का वेट आठ किलो है तो आप 5-8kg का डायपर यूज ना करके 8-12kg वाले डायपर यूज कीजिये.

 जब भी आप अपने बच्चे को डायपर पहनाते हैं तो उसके अंदर के फ्रिल्स होते हैं उसे आप खोल दीजिये. क्योंकि यही वो जगह होते हैं जहाँ से आगे जा के लीकेज होता है और जहाँ पर बच्चे को डायपर रैश होने के सबसे ज्यादा चांसेस होते हैं.

डायपर रैश इसलिए होते हैं कि बच्चा बहुत देर तक गीले diaper में रहता है. इसलिए जितना हो सके जब भी बच्चे का डायपर फुल हो जाए तो उसे तुरंत चेंज कर लीजिए.

अगर बच्चे को माइल्ड रैश है तो आप उसको नारियल का तेल लगा सकते हैं. आप कोई भी कंपनी की अच्छी डायपर रैश क्रीम लगा सकते हैं.

डायपर रैश से बचने के लिए जरूरी है कि आप किसी अच्छी कंपनी का ही डायपर इस्तेमाल करें.