27 July 2023

By: Aajtak.in

वजन कम करने के लिए डाइट प्लान, 30 दिन में कम हो सकता है 5-6 किलो वेट

वजन कम करने के लिए लोग इंटरनेट पर वेट लॉस करने के तरीके सर्च करते हैं और उन्हें फॉलो करते हैं.

वेट लॉस टिप्स

Credit: Instagram

वजन कम करने के लिए फिजिकल एक्टिविटी, हेल्दी डाइट, पर्याप्त नींद और स्ट्रेस फ्री रहना जरूरी है. 

Credit: Instagram

वेट लॉस के लिए ये है जरूरी

अगर आप वजन कम करना चाहते हैं तो आज हम आपको बेसिक डाइट प्लान बता रहे हैं.

Credit: Instagram

फिजिकल एक्टिविटी, पर्याप्त नींद और न्यूट्रीएंट और स्ट्रेस फ्री रहकर इस डाइट से 1 महीने में लगभग 5-6 किलो वजन कम किया जा सकता है.

Credit: Instagram

इस डाइट प्लान से आपका कितना वजन कम होगा, वह आपके बॉडी टाइप, एक्टिविटी और हार्मोंस पर डिपेंड करेगा.

Credit: Instagram

ये लो कार्ब डाइट प्लान फॉलो करने से पहले किसी ट्रेनर से सलाह जरूर लें. वह आपको आपकी बॉडी की जरूरत मुताबिक, कैलोरी कम या ज्यादा करने में मदद कर पाएंगे.

Credit: Instagram

1 केला 3 अंडे (2 होल+1 व्हाइट) 60-70 ग्राम दलिया /ओट्स

Credit: Instagram

पहली मील: ब्रेकफास्ट

1 चम्मच पीनट बटर 1 स्लाइस ब्राउन ब्रेड

Credit: Instagram

दूसरी मील: स्नैक्स

10 ग्राम तेल, ऑयल या बटर 120 ग्राम ब्राउन राइस (पुलाव) 200-300 ग्राम मिक्स ग्रीन वेजिटेबल्स

Credit: Instagram

तीसरी मील: लंच 

100 ग्राम मिक्स फ्रूट्स ड्राई फ्रूट्स (बादाम, किशमिश, 5-10 पीस)

Credit: Instagram

चौथी मील: इवनिंग स्नैक्स 

120 ग्राम शकरकंद/ चिकन 10 ग्राम तेल, ऑयल या बटर 3-4 कप मिक्स ग्रीन वेजिटेबल्स

Credit: Instagram

पांचवी मील: डिनर