क्या आपकी कमर पर भी हैं ऐसे दो डिंपल? जानें क्या है इनका मतलब

9 Dec 2024

Credit: Getty images

चाहे लड़की हो या लड़का, हंसते समय उनके चेहरे पर डिंपल पड़ने से फेस काफी अच्छा लगता है. 

Credit: Getty images

दरअसल, गाल में जाइगोमैटिकस मेजर नाम का मसल्स होता है जो गाल की हड्डी से शुरू होकर मुंह के कोने से जुड़ता है. अगर किसी कारण से ये मसल्स सही से ग्रोथ नहीं कर पाता तो हंसते समय जोर लगता है और गाल पर डिंपल पड़ते हैं.

Credit: Getty images

ये तो हुई गालों के डिंपल की बात लेकिन क्या आप जानते हैं कुछ लोगों की कमर में भी डिंपल पड़ते हैं. 

Credit: FreePic

रुकिए-रुकिए....इसमें चौंकने वाली बात नहीं है. कमर के निचले हिस्से में कुछ पुरुष-महिलाओं को रीढ़ की हड्डी के दोनों तरफ एक-एक डिंपल (2 गड्डे) दिखते हैं जिन्हें डिंपल ऑफ वीनस (Dimples of Venus) कहा जाता है.

Credit: FreePic

वीनस डिंपल को सौंदर्य की दृष्टि से काफी आकर्षक माना जाता है. कई लड़कियां इनमें पीयर्सिंग भी कराती हैं.

Credit: FreePic

लेकिन क्या आप जानते हैं इस डिंपल ऑफ वीनस का कारण क्या होता है और ये क्यों दिखते हैं? अगर नहीं जानते हैं तो हम आपको बताते हैं.

Credit: FreePic

डिंपल्स ऑफ वीनस जन्म से ही होते हैं. इसका नाम प्रेम और सौंदर्य की रोमन देवी 'वीनस' के नाम पर रखा गया है.

क्यों आते है डिंपल ऑफ वीनस?

Credit: FreePic

ये पीठ के निचले हिस्से पर दो इंडेंटेशन हैं जो ग्लूटियल क्लेफ्ट और पेल्विक हड्डी के ठीक ऊपर होते हैं. 

Credit: FreePic

ये एक छोटे लिगामेंट के कारण होते हैं जो हिप्स की हड्डी के पोस्टीरियर सुपीरियर इलियाक स्पाइन (PSIS) को पीठ की स्किन से जोड़ता है.

Credit: FreePic

पीठ के डिंपल के बारे में कई मिथक आपकी सेक्सुअल लाइफ पर भी हैं क्योंकि कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि ये फर्टिलिटी भी बढ़ाते हैं. लेकिन इस बात पर कोई भी रिसर्च मौजूद नहीं है.

Credit: FreePic

इनसे कोई नुकसान नहीं होता, बस इन्हें सुंदरता का प्रतीक माना जाता है, खासकर महिलाओं में.

Credit: FreePic