दिशा पाटनी अपनी फिटनेस, हॉटनेस और डांसिंग स्किल के लिए फेमस हैं.
बहुत कम लोग दिशा की बहन खुशबू को जानते है. खुशबू का बॉलीवुड से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है.
खुशबू दिशा की बड़ी बहन हैं और उन्हीं की तरह ही फिटनेस फ्रीक भी हैं.
खास बात ये है कि खुशबू भारतीय सेना में अधिकारी हैं.
दोनों बहनें आपस में कमाल की बॉन्डिंग शेयर करती हैं. दिशा और खुशबू की साथ में कई तस्वीरें हैं.
खूबसूरती के मामले में खुशबू अपनी छोटी बहन को बराबर की टक्कर देती हैं.
खुशबू खुद को लाइमलाइट से दूर रखती हैं और पूरा फोकस अपने काम पर देती हैं.
हालांकि खुशबू को भी दिशा की तरह घूमने-फिरने का बहुत शौक है.
दोनों बहनों का एक छोटा भाई भी है जिसका नाम सुर्यांश है. वो भी खुद को लाइमलाइट से दूर रखता है.
खुद को फिट रखने के लिए खुशबू कड़ी मेहनत करती हैं. अपने वर्कआउट सेशन के कई वीडियो वो शेयर कर चुकी हैं.