फिटनेस फ्रीक हैं छोटे पर्दे की स्टार दिव्यांका

By: Pooja Saha
Pic Credit: divyankatripathidahiya
4th October 2021

दिव्यांका त्रिपाठी जानी-मानी टीवी एक्ट्रेस हैं.

दिव्यांका सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं.

हाल ही में दिव्यांका ने टी-शर्ट और ट्रैक पैंट पहने कई फोटोज शेयर की हैं जिसमें वो काफी फिट नजर आ रही हैं.

दिव्यांका खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 की फर्स्ट रनर अप हैं.

एक्सरसाइज और योगा करना दिव्यांका के डेली रूटीन में शामिल है. 

फिटनेस फ्रीक दिव्यांका इस लुक में काफी स्पोर्टी और ग्लैमरस लग रही हैं.

दिव्यांका ने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन के एक टेलीफिल्म से की थी और बाद में आकाश वाणी नाम का एक शो होस्ट किया था.

दिव्यांका को ज़ी टीवी के शो 'बनू मैं तेरी दुल्हन' में विद्या और स्टार प्लस के 'ये है मोहब्बतें' में डॉ. इशिता की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है.

दिव्यांका 'ये है मोहब्बतें' सीरियल से 'इशी मां' के नाम से बहुत फेमस हुईं.

2017 में दिव्यांका ने डांस रियलिटी शो नच बलिए 8 में भाग लिया था और जीत भी हासिल की थी.

लाइफस्टाइल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...