'छिपाना क्यों?' दिव्यांका ने दिखाए पैरों के निशान 

By: Meenakshi Tyagi
Pic Credit: divyankatripathidahiya
12th October 2021

दिव्यांका त्रिपाठी टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. वह खतरों के खिलाड़ी 11 की फर्स्ट रनरअप भी हैं. 

दिव्यांका ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर की हैं. उनके मुताबिक, एक तस्वीर एडिटेड है और एक ओरिजनल. 

दूसरी तस्वीर में दिव्यांका के पैरों पर चोट के निशान दिखाई देते हैं. उन्होंने वाइट शॉर्ट ड्रेस पहन रखी है. 

दिव्यांका ने लिखा, 'एडिटेड या ओरिजनल?' मुझे दूसरा विकल्प पंसद है. छिपाना क्यों? असलियत स्वीकार करें. आपकी क्या राय है?''

दिव्यांका ने आगे बताया, 'चिंता न करें. छोटा सा साइकिल एक्सीडेंट था.  #StillAChild ♀️'

दिव्यांका बनूं मैं तेरी दुल्हन, ये है मोहब्बतें जैसे हिट शोज दे चुकी हैं. उनकी एक्टिंग फैंस को काफी पसंद आती है.

खतरों के खिलाड़ी 11 में दिव्यांका ने डेयरिंग अंदाज से सभी को चौंकाया था. उन्हें 'मगर रानी' और 'धाकड़ गर्ल' का टैग मिला. 

दिव्यांका का विनर बनना तय माना जा रहा था. फिनाले स्टंट में ही वह चूक गईं और अर्जुन बिजलानी ने खिताब जीता.

हाल ही में दिव्यांका ने टी-शर्ट और ट्रैक पैंट पहने कई फोटोज शेयर की हैं जिसमें वो काफी फिट नजर आ रही हैं.

एक्सरसाइज और योगा करना दिव्यांका के डेली रूटीन में शामिल है. 

फिटनेस फ्रीक दिव्यांका इस लुक में काफी स्पोर्टी और ग्लैमरस लग रही हैं.

दिव्यांका ने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन के एक टेलीफिल्म से की थी और बाद में आकाश वाणी नाम का एक शो होस्ट किया था.

दिव्यांका को ज़ी टीवी के शो 'बनू मैं तेरी दुल्हन' में विद्या और स्टार प्लस के 'ये है मोहब्बतें' में डॉ. इशिता की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है.

दिव्यांका 'ये है मोहब्बतें' सीरियल से 'इशी मां' के नाम से बहुत फेमस हुईं.

2017 में दिव्यांका ने डांस रियलिटी शो नच बलिए 8 में भाग लिया था और जीत भी हासिल की थी.

लाइफस्टाइल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...