पंखा जितना भी साफ कर लो, उसपर धूल फिर से आकर चिपक ही जाती है. सादे कपड़े से बार-बार सफाई भी चमक नहीं लाती है.
दिवाली के लिए अगर आप घर की सफाई में लग गए हैं तो पंखा चमकाने के कुछ बेहतरीन टिप्स हम आपको बताते हैं.
अगर पंखा शीशे की तरह चमकाना चाहते हैं तो विनेगर और बेकिंग सोडा का मिक्स्चर बेहतरीन है.
इसके लिए आप बेकिंग सोडा-विनेगर को 1:2 के अनुपात से मिक्स कीजिए, फिर विनेगर की मात्रा बराबर सोडा वॉटर भी मिलाएं.
इसका घोल आप पंखे पर लगाइए और कुछ मिनटों के बाद ब्रश से रगड़ दीजिए. फिर गीले कपड़े से साफ कर दीजिए. पंखा चमक जाएगा.
इसके अलावा आप पंखा साफ करने के लिए विनेगर और डिश वॉश सोप के मिक्स्चर इस्तेमाल भी कर सकते हैं.
एक स्प्रे बोतल में विनेगर और पानी को बराबर मिला लें, जिसके बाद 3-4 बूंद डिश वॉश सोप के डाल दें.
इस मिक्स्चर को पूरे पंखे पर स्प्रे करें और थोड़ी देर में आप देखेंगे कि धूल-डस्ट खुद छूटने लगा है. इसके बाद कपड़े से साफ कर दें.
वहीं दिवाली के समय आप सिर्फ विनेगर और पानी के घोल से भी पंखे की अच्छी सफाई कर सकते हैं.
इसके लिए आप स्प्रे बोतल में दोनों चीजों को बराबर मिलाएं और पंखे पर लगाकर साफ कर दें. पंखा एकदम चमक जाएगा.