अपनी उम्र से 20 साल जवान लग सकते हैं आप! डॉक्टर के बताए ये 6 टिप्स करें फॉलो

13 FEB 2025

By: Aajtak.in

इस भागती-दौड़ती जिंदगी में अपनी हेल्थ का ध्यान रखना ज्यादातर लोगों के लिए मुश्किल हो सकता है. 

Credit: Freepik

हालांकि, यह बात भी झूठ नहीं है कि पहले के मुकाबले लोगों में हेल्थ को लेकर काफी जागरुकता देखने को मिल रही है.

Credit: Freepik

अगर आप इन लोगों में शामिल नहीं हैं और आप भी अपनी हेल्थ का ध्यान प्रॉपरली नहीं रख पा रहे हैं, तो आप डॉ. माइकल रोइजन के बताए 6 आसान टिप्स फॉलो करके फिट रह सकते हैं. 

Credit: Freepik

डॉ. माइकल रोइजन ने अपनी उम्र 20 साल कम करने का दावा करते हैं. दरअसल, यूं तो रोइजन 78 वर्ष के हैं, लेकिन उनके अनसार उनकी बायोलॉजिकल ऐज 57.6 है. 

Credit: Instagram/@drmichaelroizen

रोइजन हफ्तेभर में कम से कम पांच दिन तकरीबन 10 हजार कदम चलने की कोशिश करते हैं और मानते हैं कि हर किसी को थोड़ा ज्यादा चलने की कोशिश करनी चाहिए.

ज्यादा से ज्यादा चलो

Credit: Freepik

रोइजन लंबी उम्र के लिए एवोकाडो, सैल्मन फिश और ऑलिव ऑयल (जैतून का तेल) में बना खाना खाते हैं. उनके अनुसार, इन्हें खाने से हेल्थ बेहतर होती हैं. इन तीनों को खाने से हृदय रोग होने का जोखिम कम होता है. 

खाने में शामिल करें ये चीजें

Credit: AI

लंबी उम्र पाने की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए डॉ.रोइजन की एक सलाह यह भी है कि वह अपने रिश्तों को मजबूत करें. रोइजन के मुताबिक, रिश्तों को बढ़ावा देना स्वास्थ्य और लंबी उम्र को बढ़ावा देने का एक मजेदार तरीका है.

रिश्ते मजबूत करें

Credit: Ai

डॉ.रोइजन, ब्रेन गेम्स खेलने की सलाह भी देते हैं. ब्रेन गेम्स आपके माइंड की ढंग से फंक्शनिंग में मदद करते है. यह भी कहा जा सकता है कि माइंड गेम्स आपके दिमाग को तेज बनाते हैं.

खेलें ब्रेन गेम्स

Credit: AI

उनकी सलाह है कि ये गेम्स व्यक्ति को एक हफ्ते में तकरीबन 2 घंटे खेलने चाहिए.

Credit: AI

डॉ.रोइजन के लिए अनुसार, मल्टीविटामिन लेना भी जरूरी है. उन्होंने बहुत सी रिसर्च का हवाला देते हुए कहा कि मल्टीविटामिन लेने वाले लोगों में कैंसर, हृदय रोग और डिमेंशिया का खतरा कम हो जाता है.

मल्टीविटामिन लें

Credit: AI

छह महीने या उससे ज्यादा उम्र के सभी लोगों को हर मौसम में फ्लू का टीका लगवाना चाहिए. डॉ.रोइजन फ्लू वैक्सीन हेल्दी-एजिंग के लिए भी लेते हैं.

फ्लू शॉट लगवाएं

Credit: Freepik

रिसर्च के अनुसार, अगर ज्यादा उम्र के लोग यह वैक्सीन लेते हैं तो उन्हें डिमेंशिया की समस्या नहीं होती है.

Credit: Freepik