क्या होगा अगर कोई एक्सपायर बीयर पी लेगा? एक्सपर्ट ने बताया सेहत पर होगा कैसा असर

10 Jan 2024

Credit: FreePic

दुनिया के सबसे बड़े बीयर सर्टिफिकेशन 'सिसरोन' से सर्टिफाइड नील विट्टे जिन्हें बीयर की काफी अच्छी नॉलेज है, उनका कहना है, 'बीयर भी एक्सपायर होती है और उसे पीने से कुछ साइड इफेक्ट हो सकते हैं.'

बीयर भी होती है एक्सपायर

Credit: Pixabay

दरअसल, काफी कम लोगों ने इस बात पर गौर किया होगा कि अगर आप एक्सपायर बीयर पी लेते हैं तो क्या होगा? अगर आपके मन में भी यह सवाल है तो आइए शुरू से जानते हैं.

क्या आप जानना चाहेंगे?

Credit: Pixabay

दरअसल, काफी कम लोगों ने इस बात पर गौर किया होगा कि अगर आप एक्सपायर बीयर पी लेते हैं तो क्या होगा? अगर आपके मन में भी यह सवाल है तो आइए शुरू से जानते हैं.

कैसे बनती है बीयर?

Credit: Pixabay

रिपोर्ट्स बताती हैं कि बीयर आमतौर पर माल्टेड जौ को पानी और खमीर के साथ पकाकर बनाई जाती है. इस मिश्रण को किण्वित किया जाता है जिससे नेचुरल कार्बोनेशन होता है और बीयर में झाग बनता है.

कैसे बनती है बीयर?

Credit: Pixabay

इसके बाद बीयर में हॉप्स या हॉप पौधे के फूल मिलाए जाते हैं. ये कड़वाहट और सुगंध पैदा करते हैं और बीयर को प्रिजर्व करते हैं.

Credit: Pixabay

रिपोर्ट बताती हैं कि अगर बीयर सीलबंद है तो वह उपयोग तिथि के बाद भी 6-8 महीनों तक पीने लायक होती है. वहीं अगर उसे फ्रिज में रखा जाए तो और भी लंबी चलती है. 

बीयर की सेल्फ लाइफ 

Credit: Pixabay

आमतौर पर 8 प्रतिशत से अधिक अल्कोहल मात्रा (Alcohol by volume) वाली बीयर कम अल्कोहल वाली बीयर की तुलना में थोड़ी अधिक चलती है. 

Credit: Pixabay

अनपॉश्चराइज्ड बीयर की शेल्फ लाइफ कम होती है और इसे 3 महीने के अंदर पी लेना चाहिए. वहीं पाश्चुरीकृत बीयर सीलबंद होने के बाद 1 साल तक फ्रेश टेस्ट देती है.

Credit: Pixabay

हेल्थलाइन के मुताबिक, जो बीयर खराब हो जाती है, अगर आप उसे पी लेते हैं तो उससे आप बीमार तो नहीं होंगे लेकिन वबह आपके पेट को खराब कर सकती है. जिससे उल्टी, मतली, डाइजेशन संबंधित समस्याएं हो सकती हैं.

एक्सपायर बीयर पीने के नुकसान

Credit: Pixabay

वाशिंगटन पोस्ट के मुताबिक,  बीयर एक्सपायर होने पर उसका टेस्ट उतना अच्छा नहीं रहेगा. उसकी गंध अजीब और स्वाद बासी या चटपटी हो सकती है.

Credit: Pixabay

यदि बीयर डालने के बाद उसमें कार्बोनेशन या सफेद झाग नहीं है तो आपको उसे फेंक देना चाहिए क्योंकि ऐसी बीयर से आपको पेट संबंधित बीमारी हो सकती है.

Credit: Pixabay

नील विट्टे का कहना है कि अलग-अलग बियर की शेल्फ लाइफ अलग-अलग हो सकती है इसलिए हमेशा पैकेंग की तारीख देखकर ही पिएं.

Credit: Pixabay