बेली फैट घटाने के लिए रोज सुबह पिएं ये ड्रिंक्स, एक महीने में दिखने लगेगा असर
PC: Getty Images
बॉडी में सबसे ज्यादा फैट अक्सर पेट और कमर के आसपास जमा होता है.
PC: Getty Images
पेट की चर्बी से बॉडी की इंटरनल एक्टिविटी स्लो हो जाती है जिससे कई रोगों का खतरा बढ़ता है.
PC: Getty Images
अगर आप एक्सरसाइज के साथ ही खानपान पर ध्यान देते हैं तो आप इससे छुटकारा पा सकते हैं.
PC: Getty Images
यहां हम आपको चार ड्रिंक्स के बारे में बता रहे हैं जो मेटाबॉलिज्म बढ़ाती हैं और फैट बर्न करने में मददगार है.
PC: Getty Images
अगर आप वेट लॉस जर्नी पर हैं तो हर्बल टी आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है.
PC: Getty Images
इसमें मौजूद एंटीऑक्सिडेंट और एंटी-बैक्टीरियल गुण फैट को गलाने में मदद करते हैं.
PC: Getty Images
हल्दी मेटाबॉलिज्म बढ़ाती है जिससे मोटापा कम होता है. सुबह गुनगुने पानी में चुटकी भर हल्दी पीने से पेट को भी कई फायदे होते हैं.
PC: Getty Images
एप्पल साइडर विनेगर यानी सेब का सिरका पेट की चर्बी कम करता है.
PC: Getty Images
इसमें मौजूद एसिटिक एसिड फैट गलाने के साथ ही भूख कम करता है जिससे वजन को काबू करने में मदद मिलती है.
PC: Getty Images
नींबू पानी भी वजन घटाने में बेहद मददगार है. यह डाइजेशन सुधारता है और इम्युनिटी भी बढ़ाता है.
PC: Getty Images
ये भी देखें
रोजाना 10,000 कदम चलने से एक हफ्ते में कितने किलो घट सकता है वजन...जानें
105 किलो की लड़की ने घटाया 52 किलो वजन, इन 5 चीजों से घटा ली कोने-कोने की चर्बी
पीरियड्स पर बोलीं जया किशोरी, बताया माहवारी में अचार से हाथ लगाने पर सच में खराब हो जाता है?
शकरकंद खाकर घटाया 45 Kg वजन, लड़की ने बताई सुबह से रात तक की डाइट