दृष्टि IAS के संस्थापक और डायरेक्टर डॉ विकास दिव्यकीर्ति का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
Pic Credit: Social Mediaवायरल वीडियो में वो सैलरी से जुड़े पूछे गए एक सवाल का जवाब दे रहे हैं.
Pic Credit: Social Mediaविकास दिव्यकीर्ति से जब पूछा गया, "रिश्तेदार ऐसे ही पूछ लेते हैं कि कितनी सैलरी है, तो इसका क्या जवाब देना होता है?"
Pic Credit: Social Mediaइसके जवाब में वो कहते हैं, "अगर इतनी है कि उनको डरा सकते हो, तो बता दीजिए."
Pic Credit: Social Mediaआगे उन्होंने कहा, "और नहीं तो थोड़ा दबाव बनाना ही है, तो थोड़ा बढ़ा कर बोल दीजिए. कौन चेक कर रहा है?"
Pic Credit: Social Mediaदिव्यकीर्ति कहते हैं कि वो इसलिए आपसे सैलरी पूछ रहे हैं ताकि वो आपसे कम्पेयर करना चाह रहे हैं.
Pic Credit: Social Media"और जो इतना कम्पेयर करता है, तो उसे थोड़ा दुख देना लाजमी है. थोड़ा बढ़ा कर बोल दीजिए."
Pic Credit: Social Mediaवायरल वीडियो के कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा है, "जवाब मिल गया... रिश्तेदारों से मिलने जाना है अब ..."
Pic Credit: Gettyएक अन्य यूजर ने लिखा है," मैं कम बताता हूं, घर वाले सच बता देते हैं."
Pic Credit: Getty