किस विटामिन की कमी से रुक जाती है बालों की ग्रोथ? जानिए

29 Nov 2024

By: Aajtak.in

लंबे बाल होने का ख्वाब हर लड़की शायद बचपन से ही देखने लगती है. हालांकि, जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, वैसे-वैसे लंबे बालों का यह सपना टूट सा जाता है.

Credit: Freepik

अपने लंबे बालों के सपने को पूरा करने के लिए लड़कियां और महिलाएं अनगिनत प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं. 

Credit: Freepik

कभी देसी तो कभी कमर्शियल प्रोडक्ट्स पर हजारों रुपये भी खर्च करती हैं, लेकिन उन्हें बालों की मनचाही लेंथ नहीं मिल पाती.

Credit: Freepik

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि अच्छे से अच्छे प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल करने के बाद भी आपके बालों की ग्रोथ क्यों रुक जाती है?

Credit: AI

आखिर क्यों आपके बाल लंबे और घने नहीं हो पाती हैं? अगर आपने इन बातों पर गौर नहीं फरमाया है तो आपको बता दें कि इसका कारण विटामिन की कमी होती है.

Credit: AI

जिस विटामिन की कमी से आपके बालों की ग्रोथ और लेंथ रुक जाती है वह विटामिन डी होता है. 

Credit: AI

शरीर में विटामिन डी की कमी बालों की ग्रोथ साइकिल पर ब्रेक लगाती है, जिससे आपके बाल कमजोर और पतले हो जाते हैं.

Credit: Freepik

ऐसे में अगर आप अपने बालों की लंबाई बढ़ाना चाहते हैं, तो  विटामिन डी की कमी को पूरा करना जरूरी है.

Credit: Freepik

विटामिन डी की कमी को पूरा करने के लिए आप अपनी डाइट में मछली, अंडे, मशरूम, संतरा, पाइनएप्पल, दूध, सोया दूध और दही जैसी चीजें शामिल करें.

Credit: AI