किस विटामिन की कमी से पीले पड़ते हैं नाखून? जानिए

4 NOV 2024

By: Aajtak.in

पुरुष हो या महिला सभी फिट रहने के साथ-साथ खूबसूरत भी दिखना चाहते हैं.

Credit: AI

वे अपनी स्किन से लेकर बालों और यहां तक कि नाखूनों तक की खूबसूरती का ध्यान रखते हैं. ऐसा करने के लिए वे महंगे महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं.

Credit: AI

हालांकि, कई बार इसके बावजूद उन्हें फायदा नहीं मिलता. इसका कारण उनके शरीर में किसी विटामिन की कमी बनता है.

Credit: AI

बालों के सफेद होने से लेकर स्किन पर दाग-धब्बों के पीछे भी किसी विटामिन की कमी होती है. ऐसे ही नाखूनों के पीले पड़ने और कमजोर होने का कारण भी विटामिन होता है.

Credit: AI

क्या आपके नाखून भी पीले और कमजोर हो रहे हैं? अगर हां, तो चलिए जानते हैं इसके पीछे कौन सा विटामिन है.

Credit: AI

नाखूनों के पीला और कमजोर पड़ने के पीछे विटामिन बी12 हो सकता है. इसमें मौजूद पोषक तत्व शरीर के बहुत से अंगों के लिए जरूरी है, जिसमें नाखून भी शामिल हैं.

Credit: AI

जब शरीर में विटामिन बी12 की मात्रा कम हो जाती है, तो नाखून पतले, कमजोर और पीले पड़ने लगते हैं. 

Credit: AI

इतना ही नहीं कभी-कभी नाखूनों के किनारों पर भी दरारें पड़ जाती हैं. ऐसे में अगर आप स्वस्थ नाखून चाहते हैं तो विटामिन बी12 की कमी को पूरा करना बहुत जरूरी है.

Credit: AI

विटामिन बी12 हीमोग्लोबिन बनाने में मददगार होता है, जिसके कारण हमारे शरीर को ऑक्सीजन मिलता है. अगर यह कम होता है, तो खून की कमी होती है जिसका असर बालों, स्किन और नाखूनों पर देखने को मिलता है.

Credit: AI

विटामिन बी12 की कमी को पूरा करने के लिए आप अपनी डाइट में मीट, मछली,दूध, दही और डेयरी प्रोडक्ट्स को शामिल करना चाहिए.

Credit: AI

इसके साथ ही नाखून विटामिन ई और बायोटिन यानी विटामिन बी7 की कमी के कारण भी पीले पड़ सकते हैं.

Credit: AI