क्या होगा अगर रोजाना जरूरत से ज्यादा चिकन खाएंगे? सेलेब्रिटी फिटनेस कोच ने बताया

22 Dec 2023

Credit: Instagram

कई लोग प्रोटीन की मात्रा के लिए हर मील में चिकन का सेवन करते हैं और इससे वह रोजाना काफी अधिक चिकन खा लेते हैं.

प्रोटीन की मात्रा

Credit: Pixabay

अमेरिकन जर्नल ऑफ क्लिनिकल न्यूट्रिशन में पब्लिश एक स्टडी के मुताबिक, चिकन एलडीएल (खराब) कोलेस्ट्रॉल के लेवल को उतना ही बढ़ा देता है जितना कि रेड मीट. इसका सीधा असर हार्ट हेल्थ पर पड़ता है.

हेल्थ पर असर

Credit: Pixabay

अमेरिकन सोसाइटी फॉर माइक्रोबायोलॉजी के जर्नल एमबीओ में पब्लिश रिसर्च के मुताबिक, चिकन यूटीआई सहित कई तरह के संक्रमण का कारण बन सकता है. 

Credit: Pixabay

अधिक चिकन खाने से अधिक यूरिक एसिड बनेगा जो कि प्रोटीन मेटाबॉलिज्म के बाद लिवर से प्रोड्यूस होता है जिससे जोड़ों की दिक्कत, किडनी की बीमारी, दिल के दौरे जैसी खतरनाक बीमारियां भी हो सकती हैं.

Credit: Pixabay

ऐसे में रोजाना अधिक चिकन खाने के शरीर को क्या नुकसान होते हैं, इस बारे हमने सेलेब्रिटी फिटनेस कोच योगेश भटेजा से बात की.

Credit: Instagram

कोच योगेश बताते हैं, 'रोजाना चिकन खाना गलत नहीं है. लेकिन अपने शरीर, गोल और टारगेट के हिसाब से चिकन खाएं.'

Credit: Pixabay

'लेकिन आजकल सोशल मीडिया के माध्यम से इस बात को काफी हाइलाइट किया गया है कि प्रोटीन का एक ही सोर्स है और वो है चिकन. लेकिन ऐसा नहीं है.' 

Credit: Pixabay

'रोज-रोज, सुबह-दोपहर-शाम अगर आप चिकन खाएंगे तो वह आपके डाइजेस्टिव सिस्टम पर काफी अधिक लोड डालेंगे. इसलिए चिकन के साथ सब्जियां खाना भी जरूरी है.'

Credit: Pixabay

'जब आप सब्जियां खाते हैं तो उससे आपके पेट की हेल्थ सही रहती है. क्योंकि खाने में जितना अधिक फाइबर रहेगा, शरीर पर उतना कम लोड पड़ेगा.'

Credit: Pixabay

कोच योगेश आगे बताते हैं, 'मैं सलाह देता हूं कि एक दिन में 150 से 200 ग्राम ही चिकन खाना चाहिए. साथ में हरी सब्जियां जरूर खाएं.'

Credit: Pixabay

'लेकिन जो प्रोफेशनल एथलीट हैं या बॉडी बिल्डर्स हैं, उनके लिए चिकन की मात्रा अधिक हो सकती है क्योंकि उनके गोल्स और शरीर की जरूरत अधिक होती है. लेकिन वे लोग अपनी डाइट को फाइबर, कार्ब और फैट से बैलेंस करें, ना कि सिर्फ प्रोटीन पर ध्यान दें.'

Credit: Instagram