35 की उम्र में 25 का दिखना है तो डेली डाइट में शामिल करें ये फ्रूट्स
PC:Getty Images
हर कोई हमेशा जवान और सुंदर दिखना चाहता है लेकिन जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, उसका असर हमारे चेहरे पर दिखने लगता है.
PC:Getty Images
हम उम्र को बढ़ने से नहीं रोक सकते लेकिन बढ़ती उम्र में भी खुद को फिट और जवान रख सकते हैं.
PC:Getty Images
उम्र बढ़ने के संकेत सबसे पहले आपके चेहरे पर नजर आते हैं.
PC:Getty Images
यहां हम आपको कुछ ऐसे एंटी-एजिंग फ्रूट्स के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आपको अपनी डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए.
PC:Getty Images
स्ट्रॉबेरी में ऐंटीऑक्सिडेंट और विटामिन सी होता है जो कोलेजन को बढ़ाता है.
PC:Getty Images
सेब में ऐसे एंजाइम होते हैं जो शरीर और त्वचा पर ग्लो लाते हैं. इसे अपनी डाइट में जरूर जगह दें.
PC:Getty Images
पपीता का हर रोज सेवन चेहरे पर झुर्रियों, फाइन लाइन्स और मुंहासे आने से रोकता है.
PC:Getty Images
तरबूज में पानी की अच्छी मात्रा होती है. यह त्वचा को अंदर से हाइड्रेटेड करता है और पोषण देता है.
PC:Getty Images
ब्लूबेरीज में फाइबर, विटामिन सी, ई, के और पोटेशियम होता है जो त्वचा के लिए बहुत जरूरी है.
PC:Getty Images
यह सूरज की हानिकारक यूवी किरणों से आपकी
त्वचा की
सुरक्षा करता है और उसे निखारता है.
PC:Getty Images
ये भी देखें
अक्षय कुमार की भांजी ने अपनी खूबसूरती का चलाया जादू, वाइट ड्रेस में लगीं 'अप्सरा'
रोजाना 10,000 कदम चलने से एक हफ्ते में कितने किलो घट सकता है वजन...जानें
105 किलो की लड़की ने घटाया 52 किलो वजन, इन 5 चीजों से घटा ली कोने-कोने की चर्बी
रोज खाएं पानी में भीगा हुआ ये एक ड्राई फ्रूट, चेहरे पर आ रहा बुढ़ापा भागेगा दूर