जाड़ों में रोज खाएं ये भूरे रंग के बीज, कमजोर शरीर में भरने लगेगी ताकत

ठंड के मौसम में शरीर का ध्यान रखना काफी जरूरी होता है क्योंकि इस मौसम में शरीर को बीमारियां बहुत जल्दी घेर लेती हैं.

ऐसे में इस मौसम में आपको खासतौर पर अपनी डाइट में ऐसी चीजें जरूर शामिल करनी चाहिए जो शरीर को अंदर से पोषण दें और उसे गर्म बनाए रखें. ठंड में आपके लिए सीड्स का सेवन बहुत लाभकारी हो सकता है.

सीड्स (बीज) स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं क्योंकि इनमें प्रोटीन, फाइबर, हेल्दी फैट्स, विटामिन और मिनरल्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. 

खासकर सर्दियों में इनका सेवन करना काफी फायदेमंद माना जाता है. ये इम्यून सिस्टम को मजबूत करने के साथ-साथ शरीर को गर्माहट भी पहुंचाते हैं.

अलसी में प्रोटीन और विटामिन्स के अलावा कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम, फॉस्फोरस, पोटैशियम और जिंक समेत कई मिनरल्स होते हैं जो आपकी हड्डियों को ताकत देते हैं और उन्हें लंबे समय तक मजबूत बनाकर रखते हैं.

ये ओमेगा 3 फैटी एसिड का भी बढ़िया सोर्स होते हैं इसलिए ये दिल की सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद होते हैं. 

अलसी हार्ट के लिए भी फायदेमंद होती हैं. अलसी में हेल्दी फैटी एसिड भी होते हैं जो आपकी स्किन के लिए बहुत अच्छे होते हैं.

अलसी में पाए जाने वाले एंटीऑक्सिडेंट्स हानिकारक फ्री रैडिकल्स से लड़ते हैं जिससे आपकी स्किन पर जल्दी बुढ़ापे के निशान नहीं आते. 

अलसी का सेवन आप कैसे भी कर सकते हैं. इसे सूप, सलाद, रोस्ट और इसके लड्डू बनाकर भी खाया जा सकता है.