वजन कम करने से लेकर चेहरे पर निखार लाने तक इस एक फल को खाने से मिलते हैं सात फायदे
गर्मियों के मौसम में आने वाली लीची ना केवल स्वाद बल्कि स्वास्थ्य के मामले में भी बहुत फायदेमंद है.
PC: Getty
एक कप लीची आपके शरीर को सात तरीके से फायदे पहुंचा सकती है.
PC: Getty
इसमें काफी पानी होता है इसलिए गर्मियों में ये आपकी डिहाइड्रेशन जैसी समस्याओं से निपटने में भी मदद करती है.
PC: Getty
इसमें विटामिन्स, प्रोटीन, फाइबर, पोटैशियम और कॉपर जैसे तत्व पाए जाते हैं जो शरीर को अंदर से ताकत देते हैं और इम्युनिटी भी बढ़ाते हैं.
PC: Getty
लीची फाइबर का एक अच्छा स्रोत है जो पाचन को बढ़ावा देने और कब्ज को रोकने में मदद करता है.
PC: Getty
लीची में पॉलीफिनॉलिक कंपाउड होते हैं जो शरीर की फ्री रैडिकल्स से सुरक्षा करते हैं.
PC: Getty
लीची में पोटैशियम की मात्रा अधिक होती है जो ब्लड प्रेशर को काबू में रखने में मदद करता है.
PC: Getty
लीची विटामिन सी से भरपूर होती है इसलिए ये त्वचा को जवां और सुंदर रखती है.
PC: Getty
डायबिटीज के रोगी लीची का सेवन सीमित मात्रा में कर सकते हैं लेकिन इसमें शुगर होती है इसलिए हमेशा ब्लड शुगर का ध्यान रखकर ही इसका सेवन करें.
PC: Getty
ये भी देखें
रोजाना 10,000 कदम चलने से एक हफ्ते में कितने किलो घट सकता है वजन...जानें
पीरियड्स पर बोलीं जया किशोरी, बताया माहवारी में अचार से हाथ लगाने पर सच में खराब हो जाता है?
प्रेग्नेंसी में किस पोजिशन में सोना चाहिए? महीने के हिसाब से जानें
सुबह खाली पेट खाने चाहिए ये सप्लीमेंट्स, तभी मिल पाता है फायदा