'तरबूज' से 5 दिनों में ही कम होगा वजन, गल जाएगी चर्बी, जानें कितना खाना सही

गर्मियों में तरबूज का सेवन शरीर को कई तरीकों से फायदा पहुंचाता है. यह वेट लॉस के लिए बेहद ही अच्छा माना जाता है. अगर आप वेट लॉस की सोच रहे हैं तो तरबूज की मदद से बेहद कम दिनों में ही आसानी से ऐसा कर सकते हैं.

Photo- Freepik

तरबूज डाइट सबसे हेल्दी डाइट में से एक मानी जाती है जो न केवल वेट लॉस में मददगार होती है बल्कि शरीर की सफाई भी करती है. पांच दिनों के तरबूज डाइट प्लान से आप आसानी से अपना वजन कम कर सकते हैं.

Photo- Freepik

तरबूज विटामिन्स और मिनरल्स की खान है जिसमें विटामिन सी, बीटा कैरोटिन, विटामिन बी1 और बी6, लाइकोपिन, पोटैशियम और मैग्नीशियम पाया जाता है.

विटामिन मिनरल्स की खान है तरबूज

Photo- Freepik

तरबूज धरती पर मौजूद वेट लॉस के लिए सबसे अच्छे फूड्स में गिना जाता है. अगर आप तरबूज डाइट से वेट लॉस करना चाहते हैं तो पांच दिनों तक अपने वजन के हिसाब से तरबूज खाएं.

तरबूज से 5 दिनों में कम होगा वजन

Photo- Freepik

यानी अगर आपका वजन 50 किलो है तो आप दिन में पांच किलो तरबूज खा सकते हैं. इसी तरह अगर आपका वजन 60 किलो है तो आप 6 किलो तरबूज खा सकते हैं. तरबूज डाइट से वजन कम करने के लिए हम आपके साथ 5 दिनों की डाइट साझा कर रहे हैं.

Photo- Freepik

ब्रेकफास्ट में एक स्लाइस तरबूज, एक सेब और एक कप कॉफी या ग्रीन टी लें. लंच में 100 ग्राम उबला मीट, एक कप तरबूज लें और डिनर में 100 ग्राम पनीर और एक कप तरबूज लें

पहला दिन

Photo- Freepik

ब्रेकफास्ट में एक स्लाइस तरबूज, साबूत अनाज से बना एक टोस्ट और एक कप कॉफी या ग्रीन टी. लंच में 100 ग्राम उबला चिकन, एक स्लाइस तरबूज लें और डिनर में भुनी हुई मछली और एक स्लाइस ब्रेड लें.

दूसरा दिन-

Photo- Freepik

ब्रेकफास्ट में एक स्लाइस तरबूज, एक स्लाइस साबूत अनाज से बना टोस्ट, एक कप कम फैट वाला दूध लें. लंच में एक कटोरी सफेद बीन्स का सूप, तीन स्लाइस तरबूज और डिनर में सलाद, दो स्लाइस तरबूज लें.

तीसरा दिन

Photo- Freepik

ब्रेकफास्ट में दो स्लाइस तरबूज, एक कप कॉफी और एक अंडा, लंच में एक कटोरी चिकन या ब्रोकली सूप, एक स्लाइस साबूत अनाज से बना ब्रेड, दो स्लाइस तरबूज और डिनर में 3 उबले आलू.

चौथा दिन

Photo- Freepik

ब्रेकफास्ट में तीन स्लाइस तरबूज, एक कप कॉफी, एक केला. लंच में 150 ग्राम उबला मीट और तरबूज डिनर में एक स्लाइस ब्रेड, 60 ग्राम पनीर लें.

पांचवां दिन

Photo- Freepik

पांच दिनों की ये डाइट फॉलो कर आप आसानी से अपना वजन कम कर सकते हैं. साथ ही शरीर को पोषक तत्वों की भी किसी प्रकार की कमी नहीं होगी और बॉडी डिटॉक्स हो जाएगी.

Photo- Freepik