काली गर्दन का मजाक बनाते हैं लोग? अपनाएं ये तरीके , हर कोई करेगा तारीफ

PC: NHS

काली गर्दन

बहुत से लोग ऐसे हैं जिन्हें काली गर्दन की समस्या से जूझना पड़ता है. जिस कारण शरीर का ये हिस्सा अलग से चमकता है. 

काली गर्दन से कैसे पाएं छुटकारा

गर्दन का कालापन देखने में काफी अजीब लगता है और कई बार लोगों को इसकी वजह से शर्मिंदगी का सामना भी करना पड़ता है. 

ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जिससे आपकी गर्दन का कालापन बिल्कुल दूर हो जाएगा और आप खुलकर लोगों के सामने जा सकेंगे.

लेमन ब्लीच

आप लेमन ब्लीच घर पर ही तैयार कर सकती हैं. इसके लिए आधा चम्मच नींबू के रस में एक चम्मच गुलाबजल को मिलाकर  गले के पूरे हिस्‍से में अच्‍छी तरह लगाकर रातभर के लिए छोड़ दें और सुबह गर्दन को पानी से धो लें. 

शहद 

दो चम्मच नींबू के रस को शहद में मिलाकर पेस्ट बना लें. इसे लगभग आधे घंटे गर्दन पर लगा रहने दें . धोते समय गर्दन की मसाज करें जिससे सारी गंदगी निकल जाएगी.

ओट स्क्रब

ओट स्क्रब का कमाल जिस तरह चेहरे पर दिखाई देता है उसी तरह गले पर भी. तीन-चार चम्मच ओट लेकर अच्छी तरह पीस लें और बेहतर रिजल्ट के लिए इसमें दो चम्मच टमाटर का गूदा भी मिला लें. इस पेस्ट को अच्छी तरह मिक्स करके गले पर लगाएं.


बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा को सादे पानी में मिलाकर पेस्ट बनाएं और इस पेस्ट को गर्दन पर 15 मिनट लगाकर छोड़ दें. यह पैची स्किन और स्किन के हाइपर पिग्मेंटेशन को हटाने में कारगर साबित होती है.

खीरा

खीरे को कद्दूकस करके उसमें गुलाब जल मिलाकर मिश्रण बनाएं और इसे 10 मिनट गर्दन पर लगा छोड़ दें.  इसे पानी से साफ करने से पहले अच्छी तरह मसाज करें.

दही

दही स्किन को निखारने के कुछ नेचुरल तरीकों में से एक है. एक बड़ी चम्मच दही में थोड़ी सी हल्दी मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट से गर्दन पर मसाज करें. 

कच्चा पपीता

थोड़ा सा कच्चा पपीता घीस लें और उसमे पानी मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को गर्दन के काले हिस्से पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें. इसके बाद सादे पानी से धो लें.