रूखे, बेजान और डैमेज हो चुके हैं आपके बाल? इन तरीकों से करें ठीक

हेल्दी बाल

हर महिला की ख्वाहिश होती है कि उसके बाल हेल्दी और स्ट्रॉन्ग हो. 

डैमेज बालों के लिए उपाय

हीट, केमिकल ट्रीटमेंट और धूल-मिट्टी आदि के कारण बाल काफी ज्यादा डैमेज होने लगते हैं.

ऐसी बहुत सी चीजें हैं जिनके जरिए आप अपने डैमेज बालों को ठीक कर सकती हैं और उनमें नई जान डाल सकती हैं. 

बालों को जरूरत से ज्याद धोने से उनका नेचुरल ऑयल खत्म होने लगता है. जरूरी है कि आप हफ्ते में सिर्फ 2 बार बाल धोएं.

ओवरवॉशिंग

हफ्ते में एक बार डीप कंडीश्मनिंग ट्रीटमेंट करना फायेदमंद साबित होता है. इससे बालों का मॉइश्चर लेवल बरकरार रहता है.

डीप कंडीशनिंग ट्रीटमेंट

स्पिल्ट एंड्स और बालों को डैमेज होने से बचाने के लिए जरूरी है कि आप समय-समय पर इन्हें ट्रिम करें. 

बालों को करें ट्रिम

हीट स्टाइलिंग टूल्स से बाल डैमेज होने के साथ ही रफ और ड्राई होन लगते हैं. ऐसे में इन चीजों से अपने बालों को दूर ही रखें.

हीट से रखें दूर

बालों को सुलझाने के लिए हमेशा चौड़े मुंह वाली कंघी का इस्तेमाल करना फायदेमंद होता है. 

चौड़ी कंघी का इस्तेमाल

बालों को डैमेज होने से बचाने के लिए कैमिकल ट्रीटमेंट का कम से कम इस्तेमाल करें. 

केमिकल ट्रीटमेंट करें कम

बालों को डैमेज होने से बचाने के लिए अपनी डाइट में विटामिन A,C,D, E और जिंक के साथ ही ओमेगा 3 फैटी एसिड को जरूर शामिल करें. 

हेल्दी डाइट