लड़का बना खूबसूरत लड़की...पुरानी फोटो देख पहचानना मुश्किल, ऐसे मिली पहचान

20 July 2023

Credit: Pixabay

दिल्ली की एक वर्मा फैमिली में लड़का का जन्म हुआ, जिसका नाम देव रखा गया.

इकलौता लड़का

जैसे-जैसे देव बड़ा होता गया, उसे समझ आने लगा कि वह गलत शरीर में पैदा हुआ है. उसे लगता था वह अंदर से लड़का नहीं, लड़की है.

गलत शरीर में हुआ पैदा!

Credi: Instagram

अब देव ने अपने आपको इतना बदल लिया है कि अब उसे देव नहीं 'एल्ला डी वर्मा' नाम से जाना जाता है. 

Credi: Instagram

ट्रांसफॉर्मेशन के बाद एल्ला का लुक पूरी तरह बदल गया है और वह काफी खूबसूरत हो गई हैं. 

Credi: Instagram

एल्ला मॉडलिंग भी करती हैं, वह सक्सेसफुल ट्रांस मॉडल हैं.

Credi: Instagram

19 साल की एल्ला जॉइंट फैमिली में रहती हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया, 'शुरू से ही मेरे शौक लड़कियों वाले थे. इसलिए लोग मुझ पर हंसते भी थे.'

Credi: Instagram

एल्ला ने आगे बताया, 'मैंने लोगों से दूर रहना शुरू कर दिया क्योंकि तब तक मैं जान चुकी थी, जब तक आप कुछ नहीं हो, आपको कोई पहचान नहीं मिलेगी.'

Credi: Instagram

एल्ला को बचपन से ही लगता था कि वह जैसे-जैसे बड़ी होंगी, लड़की बनती जाएंगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उम्र के साथ शरीर तो बड़ा हो रहा था लेकिन लड़कों जैसा. वह समय उनके लिए काफी मुश्किल वाला था.

Credi: Instagram

एल्ला की बॉडी और मन के बीच दूरियां बढ़ने लगीं, पढ़ाई से मन हट गया, दोस्त भी कम हो गए.

Credi: Instagram

एल्ला जब मां को समझा नहीं पाईं तो झूठ बोल दिया कि वह गे हैं. मां को बुरा ना लगे इसलिए एल्ला ने उनसे गे होने की बात कही.'

Credi: Instagram

12वीं पास करने के बाद एल्ला के घर वाले उन्हें ऑस्ट्रेलिया भेजना चाहते थे ताकि उनकी पढ़ाई अच्छे से हो जाए और एक अलग माहौल मिले.

Credi: Instagram

एल्ला ऑस्ट्रेलिया जाने ही वाली थीं कि कोविड आ गया और लॉकडाउन लग गया. लॉकडाउन के बीच ही उन्होंने अपने आपको पूरी तरह लड़की के रूप में ढाल लिया.

Credi: Instagram

घर में रहकर एल्ला मेकअप वीडियो बनाने लगीं, यूट्यूब पर अपलोड करने लगीं. इससे उन्हें पहचान मिली और उन्हें बड़े-बड़े ब्रांड्स के ऑफर आने लगे.

Credi: Instagram

बस फिर क्या था, एल्ला ने कई ब्रांड्स के लिए शूट किया और हाल ही में उन्होंने मिस ट्रांस क्वीन इंडिया 2023 की रनर अप का खिताब जीता है.

Credi: Instagram