दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने प्रशंसकों को अपने नए लुक से चौंका दिया है.
मस्क ने 13 किलो वजन कम किया है. मस्क के नए लुक से उनके प्रशंसक भी काफी इंप्रेस हुए हैं.
मस्क अपने बढ़ते वजन पर आलोचना का शिकार हो चुके हैं जिसके बाद से वो लगातार फिटनेस पर काम कर रहे हैं.
ट्विटर पर एक यूजर के पूछने पर मस्क ने बताया कि वेट लॉस के लिए उन्होंने अपने स्वादिष्ट व्यंजनों से दूरी बना ली है.
मस्क स्वस्थ और फिट रहने के लिए इंटरमिटेंट फास्टिंग भी करते हैं.
मस्क ने इस दौरान वीगोवी नाम की दवा का भी जिक्र किया जिसे वो वेट लॉस के लिए लेते हैं.
मस्क को सोशल मीडिया पर करोड़ों लोग फॉलो करते हैं. सिर्फ ट्विटर पर ही उनके 11 करोड़ से अधिक फॉलोअर्स हैं.
एलन मस्क की हर एक छोटी से छोटी चीज पर उनके फैन्स की पैनी नजर रहती है.
मस्क खुद भी फैन्स के बीच अपनी लाइफ से जुड़ी हर एक अपडेट शेयर करते रहते हैं.