16 Sep 2024
Credit: eugenix
बाल झड़ना आज के समय में काफी कॉमन समस्या बन चुकी है. पहले अधिक उम्र के लोगों के ही बाल झड़ते थे लेकिन आजकल काफी कम उम्र के लोग भी इस समस्या से परेशान हैं.
जिनके बाल झड़ने लगते हैं वे लोग डॉक्टर के पास जाकर समाधान पूछते हैं और जिनके झड़ चुके होते हैं वे लोग हेयर एक्सटेंशन, हेयर विग या हेयर ट्रांसप्लांट जैसे तरीके अपनाते हैं.
कई सेलेब्स भी हैं जिन्होंने हेयर ट्रांसप्लांट कराया है. बोनी कपूर और गेंदबाज मोहम्मद शमी भी इसके उदाहरण हैं.
Credit: Instagram
हाल ही में शमी और बोनी कपूर जैसे कई स्टार्स का हेयर ट्रांस्प्लांट करने वाली डॉ. अरीका बंसल एक पॉडकास्ट में पहुंची थीं.
Credit: Instagram
डॉ. आरिका बंसल और डॉ. प्रदीप सेठी (Founder of Eugenix Hair Sciences) ने ही यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी विनर एल्विश यादव का हेयर ट्रांसप्लांट किया था.
Credit: Instagram
डॉ. अरीका ने शो में बताया, 'रिसेंटली एल्विश यादव, जिनकी उम्र सिर्फ 26 साल है, उनका हमने ट्रांसप्लांट किया है. उनका हमने नॉन ट्रिम मेथड से ट्रांसप्लांट किया था.'
Credit: TRSHindi
दरअसल, एल्विश के बाल आगे से धीरे-धीरे कम होते जा रहे थे यानी उनकी हेयरलाइन ऊंची हो गई थी. इस कारण उन्होंने हेयर ट्रांसप्लांट कराया.
Credit: eugenix
'यूजेनिक्स हेयर साइंसेज' ऑफिशिअल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, एल्विश के हेयर ट्रांसप्लांट के पहले कई टेस्ट किए गए ताकि पता चल सके कि हेयर ट्रांसप्लांट उनके लिए सही है या नहीं.
Credit: eugenix
ब्लड टेस्ट, स्कैल्प एनालेसिस और कोई मौजूदा बीमारी के बारे में भी पूछा गया. जब मेडिकल टीम पूरी तरह से कन्फर्म हो गई तब उनका ट्रांसप्लांट हुआ.
Credit: eugenix
एल्विश के जो बाल निकाले गए थे वो उनके सिर के पीछे से निकाले गए थे.
Credit: eugenix
एल्विश का डायरेक्ट हेयर ट्रांसप्लांट(DHT) तकनीक से हेयर ट्रांसप्लांट करके 1891 ग्राफ्ट लगाए गए थे.
Credit: eugenix
डायरेक्ट हेयर ट्रांसप्लांट तकनीक न केवल हेयरलाइन को सही करती है बल्कि यह भी ध्यान रखती है कि बालों का वॉल्यूम और डेंसिटी आसपास के बालों से मेल खाएं.