पेरेंटिंग इस दुनिया के सबसे मुश्किल कामों में से एक है. अक्सर लोग बेटियों को ही साफ-सफाई आदि चीजों के बारे में सिखाते हैं. लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें बेटों को सिखाई जानी चाहिए.
जरूरी है कि आप अपने बेटे को साफ-सफाई, डस्टिंग आदि सिखाएं ताकि वह अपने आसपास की जगह को साफ रख सके.
बर्तन साफ करना सिर्फ लड़कियों का काम नहीं है. जरूरी है कि आप अपने बेटे को भी बर्तन कैसे साफ करते हैं ये सिखाएं.
जरूरी है कि आप अपने बेटे को कपड़े धोना, सुखाना और उन्हें फोल्ड करना सिखाएं. जरूरी है कि आप उसे सिखाएं कि कितने कपड़ों में कितना डिटर्जेंट लगता है.
बेटे को खाना बनाने की बेसिक चीजें जरूर सिखाएं. खाना बनाते समय उसे अपने पास खड़ा करें और चीजों के बारे में बताएं.
जरूरी है कि आप अपने बेटे को बेड ठीक करना चादर को सही तरीके से बिछाना और बेड के आसपास सफाई रखने जैसी चीजों को सिखाएं.
बेटे को बताएं कि कौन सा कूड़ा किस डस्टबिन में डाला जाता है. ताकि वह पर्यावरण को लेकर जिम्मेदार बने.
अगर आपके घर में गार्डन है तो जरूरी है कि आप अपने बेटे को उसकी सफाई करना, घास काटना, बीज बोना जैसी चीजें सिखाएं. ताकि उसे पता हो कि किसी चीज को कैसे उगाया जाता है और उसकी देखभाल कैसे की जाती है.
बेटे को सिखाएं कि घर को कैसे साफ रखा जाता है, कैसे चीजों को उनकी जगह पर रखा जाता है.