सिर्फ बेटी ही नहीं, बेटों को भी जरूर सिखाएं ये चीजें, तभी बन पाएंगे आत्मनिर्भर

Credit: Getty Images

पेरेंटिंग इस दुनिया के सबसे मुश्किल कामों में से एक है. अक्सर लोग बेटियों को ही साफ-सफाई आदि चीजों के बारे में सिखाते हैं. लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें बेटों को सिखाई जानी चाहिए.

पेरेंटिंग टिप्स

Credit: Getty Images

जरूरी है कि आप अपने बेटे को साफ-सफाई, डस्टिंग आदि सिखाएं ताकि वह अपने आसपास की जगह को साफ रख सके.

सफाई

Credit: Getty Images

बर्तन साफ करना सिर्फ लड़कियों का काम नहीं है. जरूरी है कि आप अपने बेटे को भी बर्तन कैसे साफ करते हैं ये सिखाएं. 

बर्तन धोना

Credit: Getty Images

जरूरी है कि आप अपने बेटे को कपड़े धोना, सुखाना और उन्हें फोल्ड करना सिखाएं. जरूरी है कि आप उसे सिखाएं कि कितने कपड़ों में कितना डिटर्जेंट लगता है.

कपड़ों की साफ-सफाई

Credit: Getty Images

बेटे को खाना बनाने की बेसिक चीजें जरूर सिखाएं. खाना बनाते समय उसे अपने पास खड़ा करें और चीजों के बारे में बताएं.

खाना बनाना

Credit: Getty Images

जरूरी है कि आप अपने बेटे को बेड ठीक करना चादर को सही तरीके से बिछाना और बेड के आसपास सफाई रखने जैसी चीजों को सिखाएं.

बेड ठीक करना

Credit: Getty Images

बेटे को बताएं कि कौन सा कूड़ा किस डस्टबिन में डाला जाता है. ताकि वह पर्यावरण को लेकर जिम्मेदार बने.

कूड़ा फेंकना

Credit: Getty Images

अगर आपके घर में गार्डन है तो जरूरी है कि आप अपने बेटे को उसकी सफाई करना, घास काटना, बीज बोना जैसी चीजें सिखाएं. ताकि उसे पता हो कि किसी चीज को कैसे उगाया जाता है और उसकी देखभाल कैसे की जाती है.

बाकी के काम

Credit: Getty Images

बेटे को सिखाएं कि घर को कैसे साफ रखा जाता है, कैसे चीजों को उनकी जगह पर रखा जाता है.

घर ऑर्गेनाइज करना

Credit: Getty Images