हर कोई चाहता है कि वह हमेशा हेल्दी रहे और उसकी उम्र लंबी हो. इसके लिए वह हर वो तरीका अपनाता है जो उसे एक्सपर्ट द्वारा बताए जाते हैं.
जेरोन्टोलॉजी और जैविक विज्ञान के प्रोफेसर और यूएससी लॉन्गविटी इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर, वाल्टर लोंगो (Valter Longo) अपनी रिसर्च को खुद की लाइफ में भी फॉलो करते हैं.
Credi: Instagram
हाल ही में वाल्टर लोंगो ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि कैसे लोग लंबी उम्र पा लेते हैं.
Credi: Instagram
वाल्टर लोंगो का कहना है, 'डाइट के साथ एक्सरसाइज करना भी काफी जरूरी है, इससे कोई भी लंबी उम्र पा सकता है.'
Credi: Instagram
लोंगो का कहना है, 'जो लोग 100 की उम्र तक पहुंचते हैं, वह अपनी रोजाना की लाइफस्टाइल में कुछ फिजिकल एक्टिविटी भी शामिल करते हैं.'
Credi: Instagram
'किसान हो या भेड़-बकरी चराने वाले हों, वे लोग 100 की उम्र तक आसानी से पहुंच जाते हैं. इसका कारण है कि वे लोग मेहनत करते हैं और दूसरे लोग कोई भी काम करने के लिए मशीनों का प्रयोग करते हैं.'
Credi: Instagram
'मुझे लगता है कि लंबी उम्र पाने के लिए अपने कामों को खुद ही करना चाहिए, अब चाहे वह सामान उठाना हो या सीढ़ियां चढ़ना. कुछ एक्सरसाइज भी हैं जिन्हें दिनचर्या में जोड़कर आप अपनी फिजिकल एक्टिविटी बढ़ा सकते हैं.'
Credi: Instagram
वाल्टर भी हर हफ्ते करीब 150 मिनट इंटेंस एक्सरसाइज करते हैं, जिसमें वेट ट्रेनिंग भी शामिल होती है.
Credi: Instagram
वाल्टर का कहना है हर किसी को पैदल चलना बहुत जरूरी है. वह भी रोजाना 30 मिनट जरूर चलते हैं. हॉवर्ड यूनिवर्सिटी के मुताबिक भी पैदल चलने से हार्ट डिसीज का खतरा कम होता है, ब्लड प्रेशर और डिप्रेशन भी कम होता है.
Credi: Instagram
वाल्टर का कहना है कि कभी भी किसी को एलिवेट (स्वचलित सीढियों) का उपयोग नहीं करना चाहिए. माना कि यह काफी छोटी बात है लेकिन अगर आप 10-12 बार भी सीढ़ी चढ़ते-उतरते हैं तो यह काफी अच्छी एक्सरसाइज है.
Credi: Instagram
जो लोग हेल्दी और लंबी लाइफ जीते हैं वे लोग कभी जिम नहीं जाते बल्कि उसकी जगह दूसरी फिजिकल एक्टिविटी को रूटीन में शामिल करके फिट रहते हैं.
Credi: Instagram
ब्लू जोन जहां पर लोग 100 साल से अधिक जीते हैं वहां पर रिसर्च करने वाले डेन ब्यूटनर के अनुसार, वह भी हमेशा हाथ से चलने वाले इक्यूपमेंट्स का ही यूज करते हैं.
Credi: Instagram
रिसर्च बताती हैं कि इंटेंस फिजिकल एक्टिविटी जैसे सीढी चढ़ना या सामान उठना, कैंसर के खतरे को कम कर सकती हैं और उम्र बढ़ा सकती हैं.
Credi: Instagram