आलसी लोग भी तेजी से कम कर सकते हैं वजन, फॉलो करें ये आसान टिप्स

2 September 2023

By: Aajtak.in

वजन कम करना आसान है लेकिन शुरुआत में मेहनत लगती है. एक बार अगर आपने शुरू कर दिया तो आपको फिर अपनी फिटनेस जर्नी में मजा आने लगता है.

फिटनेस जर्नी

वहीं अगर आप आलसी हैं तो सबसे पहले तो आपको जर्नी शुरू करने में ही आलस आएगा. आप सोचेंगे कि कौन इतनी दूर जिम जाएगा, कौन इतना हेल्दी खाना बनाकर खाएगा, आदि.

आलस और मोटिवेशन

Credi: Instagram

लेकिन अगर आप आलसी तो हैं लेकिन फिर भी वजन कम करना चाहते हैं तो कुछ तरीके हैं जो आपको वेट लॉस में मदद कर पाएंगे.   

Credi: Instagram

आपको जो चीजें पसंद हैं, उन्हें पूरी तरह छोड़ने की जरूरत नहीं है. बस आपको उन्हें लिमिट में खाने की जरूरत होगी. इसके लिए डाइट से अनहेल्दी चीजों को हटाएं. कम कैलोरी और हाई फाइबर वाली चीजें खाएं.

Credi: Instagram

कम खाएं

हाई कैलोरी और फैट वाली चीजें खाने की बजाय नट्स, अखरोट और बादाम खाने की आदत बनाएं. इससे लंबे समय तक पेट भरा हुआ लगेगा और आप कम खाएंगे.

Credi: Instagram

नाश्ते में खाएं ड्राई फ्रूट्स

पैक्ड फलों का रस, सोडा और शराब लेने से बचें क्योंकि इनमें काफी सारी कैलोरी होती है. इसके बजाय अधिक पानी पिएं, नेचुरल जूस पिएं.

Credi: Instagram

कम कैलोरी वाली चीजें खाएं

दोपहर के लंच से पहले सलाद या सूप लें. इससे भी पेट भरा रहेगा और खाने में कम खाएंगे.

Credi: Instagram

खाने से पहले सूप या सलाद खाएं

नट्स की तरह, बीन्स, मटर, छोले और दाल जैसी दालें आपका पेट भरा रखती हैं. साथ ही उनसे प्रोटीन भी मिलता है.

Credi: Instagram

दालें अधिक खाएं

अगर आप खाने के साथ मोबाइल चलाएंगे तो आप अधिक खा लेंगे. इसलिए मोबाइल को दूर रखें और फोकस के साथ खाना अच्छी तरह चबाकर खाएं.

Credi: Instagram

खाते समय मोबाइल ना चलाएं

एक्सपर्ट बताते हैं कि रात में अपने कमरे का तापमान 66 फेरनहाइट यानी 18 डिग्री तक रखते हैं तो फैट बर्न करने में मदद मिल सकती है. क्योंकि आपका शरीर अपने आपको गर्म रखने के लिए कैलोरी बर्न करेगा.

Credi: Instagram

कमरे का तापमान कम रखें

द जर्नल ऑफ न्यूट्रिशन में प्रकाशित 2020 की स्टडी के मुताबिक, जो महिलाएं दिन में 2-3 कप कॉफी का सेवन करती हैं, उनके शरीर में फैट कम जमता है.

Credi: Instagram

ब्लैक कॉफी पिएं

आलसी लोगों को वर्कआउट करने में मुसीबत आएगी इस बात को समझ सकते हैं. अगर जिम जाना चाहते तो कॉलोनी या पार्क में पैदल ही घूम लें. साथ ही साथ घर के कुछ काम भी कर लें. कम से कम 10 हजार स्टेप्स चलें.

Credi: Instagram

फिजिकल एक्टिविटी