कथावाचक जया किशोरी का कीमती बैग देखा है? एक बुलेट बाइक जितनी है कीमत

23 October 2024

aajtak.in

जया किशोरी एक जानी-मानी कथावाचक हैं. अक्सर उनके प्रवचन के वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं.

All credit: Social media

अब उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह ट्रॉली और हैंड बैग लिए कहीं जा रही हैं.

जया किशोरी का ये बैग सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है.

कहा जा रहा है कि जया किशोरी ने जिस बैग को लिया है वह क्रिश्चियन डायर ब्रांड का है. इसकी कीमत एक बुलेट बाइक जितनी है.

दावा ये भी किया जा  रहा है कि इस बैग की कीमत तकरीबन 2 लाख रुपये से ज्यादा की है.

ई कॉमर्स वेबसाइट revolve.com के मुताबिक उनके प्लेटफार्म पर इस हैंड बैग की कीमत 210,343 रुपये है.

revolve.com

जया किशोरी ने इस बैग पर अपना नाम भी लिखवा रखा है. बता दें इससे पहले भी कई सेलिब्रिटी क्रिश्चियन डायर ब्रैंड का बैग इस्तेमाल करते नजर आ चुके हैं.

कुछ सालों पहले एक्ट्रेस कंगना रनौत भी क्रिश्चियन डायर बैग लिए स्पॉट हुई थीं.

इस बैग की कीमत 2700 डॉलर थी,यानि भारतीय रुपए में इसे तब्दील करें तो इसकी कीमत करीब 1 लाख 92 हज़ार 159 रुपए तक पहुंच जाएगी.