'अल्लाह ऐसे लोगों को...', इस्लाम की इस बात से डरा पाकिस्तानी यूट्यूबर, उठाया बड़ा कदम

पाकिस्तान के फेमस टीनएन यूट्यूबर और टिकटॉकर असद परवेज ने फैमिली ब्लॉगिंग के जरिए बेहद कम उम्र में अच्छा नाम कमाया है. लेकिन जिस फैमिली ब्लागिंग के जरिए यूट्यूबर ने शोहरत और पैसा हासिल किया, उसे अब छोड़ने की घोषणा कर दी है.

असद परवेज ने कहा है कि वो इस्लाम की खातिर फैमिली ब्लॉगिंग नहीं करेंगे. उन्होंने अपने यूट्यूब पर एक वीडियो साझा कर बताया है कि वो फैमिली ब्लॉगिंग क्यों छोड़ रहे हैं.

असद ने बताया, 'हम बस पैसों के बारे में ही सोचते हैं...इस्लाम से दूर होते जा रहे हैं. मैंने सुना था कि जब आखिरी वक्त में अल्लाह इंसानों पर रहमत की नजर डालते हैं तो वो तीन इंसानों की तरफ देखते भी नहीं हैं.'

असद ने आगे कहा, 'पहला इंसान वो है जो मां-बाप की बात नहीं मानता. दूसरा इंसान वो लड़कियां हैं जो जानबूझकर लड़का बनने की कोशिश करती हैं. तीसरा इंसान वो है जो अपनी बीबी को कैमरे के सामने रखता है.'

असद का कहना है कि जैसे ही उन्होंने यह बात सुनी, वो डर गए. उसी रात उन्होंने फैसला किया कि अब वो अपनी पत्नी को कैमरे के सामने नहीं लाएंगे और फैमिली ब्लॉगिंग भी बंद कर देंगे.

असद का कहना है कि उनके ब्लॉग्स में उनकी पत्नी को हजारों, लाखों लोग देखते हैं जो कि इस्लाम के खिलाफ है इसलिए वो अब धर्म की खातिर फैमिली ब्लॉगिंग नहीं करेंगे.

हालांकि, उन्होंने ये जरूर कहा कि अब वो अपने ब्लॉगिंग के तरीकों को बदलेंगे जिससे इसके लिए उन्हें फैमिली की जरूरत न पड़े.

असद परवेज ने साल 2020 में 18 साल की उम्र में ही निमरा नाम की एक लड़की से शादी कर ली थी. बेहद कम उम्र वाले कपल की शादी की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई और लोगों ने उन्हें फॉलो करना शुरू कर दिया.

18 साल की उम्र में कर ली थी शादी

अपनी लोकप्रियता देख असद ने फैमिली ब्लॉगिंग शुरू की जिसमें वो निमरा के साथ दिखाई देते थे. असद के ब्लॉग्स को लोगों ने खूब पसंद किया है. साल 2022 में असद को एक बेटा भी हुआ जो अक्सर उनके ब्लॉग्स में दिख जाता है.