फेमस यूट्यूबर ने सैंडल पहनकर बनाया पहली रसोई का वीडियो, हुईं ट्रोल
यूट्यूबर नीतू बिष्ट ने शादी के बाद ससुराल में पहली रसोई की रस्म पूरी की है.
पहली रसोई में नीतू बिष्ट ने ससुराल वालों के लिए हलवा, पूरी और पनीर की सब्जी बनाई.
हालांकि, पहली रसोई का वीडियो इंस्टाग्राम पर डालते ही नीतू बिष्ट ट्रोल भी हो गईं.
कई यूजर्स किचन में सैंडल पहनकर खाना बनाने को लेकर नीतू बिष्ट को ट्रोल कर रहे हैं.
एक यूजर ने कहा है कि, आप भारत की नारी हैं, कभी रसोई में सैंडल चप्पल पहन कर नहीं खाना बनाना चाहिए.
एक अन्य यूजर ने नीतू बिष्ट से सवाल पूछते हुए कहा, ''मैम रसोई में स्लीपर्स कौन पहनता है''?
ट्रोलर्स के अलावा काफी यूजर्स नीतू बिष्ट के स्टाइल की भी तारीफ कर रहे हैं.
नीतू के स्टाइल की बात करें तो वीडियो में नीतू बिष्ट स्लीक पल्लू के साथ गुलाबी साड़ी पहने हुए नजर आ रही हैं.
गुलाबी साड़ी के साथ-साथ गले में मंगलसूत्र और हाथ में चूड़ा नीतू की सुंदरता को और बढ़ा दे रहा है.
नीतू ने लाइट मेकअप में नजर आ रही हैं. माथे पर बिंदी और मांग में सिंदूर उनका ब्राइडल लुक पूरा कर रहा है.
बता दें कि हाल ही में नीतू बिष्ट ने लखन अर्जुन रावत से सात फेरे लिए हैं. दोनों एक दूसरे को पहले से ही डेट कर रहे थे. नीतू बिष्ट शादी से पहले से ही अर्जुन की फैमिली संग वीडियो भी बनाती थीं.