फरदीन खान ने छह महीने में इस तरह घटाया था 18 किलो वजन, जानें उनकी वेट लॉस जर्नी

PC: Instagram

एक समय में अपने मोटापे के लिए बुरी तरह ट्रोल होने वाले फरदीन खान की वेट लॉस जर्नी हर किसी के लिए एक इंस्पिरेशन है.

PC: Instagram

फरदीन लंबे समय से फिल्मी पर्दे से दूर हैं लेकिन अपने ट्रांस्फॉर्मेशन की वजह से वो आए दिन सोशल मीडिया की सुर्खी बने रहते हैं.

PC: Instagram

फिल्मों से दूर होने के बाद फरदीन का वजन बहुत ज्यादा बढ़ गया था जिसके बाद उनका लुक देख लोगों ने उन्हें खूब ट्रोल किया था.

PC: Instagram

फरदीन ने इसके बाद छह महीने में 18 किलो वजन घटाकर ट्रोलर्स का मुंह बंद कर दिया था.

PC: Instagram

अपने चार्मिंग लुक्स के लिए मशहूर फरदीन खान के ट्रांस्फॉर्मेशन ने उनके फैन्स का भी दिल जीत लिया था.

PC: Instagram

फरदीन हाल ही में ऐक्ट्रेस ऐशा देओल की बर्थडे पार्टी में दिखाई दिए. इस दौरान वो बिलकुल अपने पुराने लुक में नजर आए.

PC: Instagram

फरदीन की तस्वीरें साफ बताती हैं कि वो लगातार अपनी फिटनेस और लुक्स पर काम कर रहे हैं.

PC: Instagram

फरदीन ने एक इंटरव्यू में कहा था वापस शेप में आने के लिए उन्होंने सबसे पहले अपनी डाइट बदली और फिर एक्सरसाइज को रूटीन में शामिल किया.

PC: Instagram

फरदीन ने अपने ट्रांस्फॉर्मेशन के लिए काफी मेहनत की थी और वो आगे भी इसे जारी रखना चाहते हैं. 

PC: Instagram