23 February, 2022

जावेद अख्तर ने किया बहू संग डांस

फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की शादी की  इनसाइड फोटोज सामने आ गई हैं.

उनकी शादी किसी फेरीटेल वेडिंग से कम नहीं थी. कपल ने ये फोटोज अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं. 

इसमें सबसे खास एक फोटो है जिसमें जावेद अख्तर अपनी बहू के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.

बहू और ससुर के बीच की खास बॉन्डिंग लोगों को खूब पसंद आ रही है.

शबाना आजमी यहां शिबानी के पिता के साथ डांस करती नजर आ रही हैं.

इन फोटोज से अंदाजा लगाया जा सकता है कि न्यूलीवेड कपल एक दूजे का साथ पाकर कितना खुश है. 

फोटोज में कपल की केमिस्ट्री देखी जा सकती है. यहां दोनों लिप लॉक करते हुए दिखाई दे रहे हैं. 

रेड एंड बेज कलर की वेडिंग ड्रेस में शिबानी किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं. 

फरहान भी ब्लैक कलर के सूट में काफी हैंडसम लग रहे हैं. 

इस शादी में फरहान के दोस्तों समेत बॉलीवुड की कई फेमस हस्तियों ने शिरकत की.

यहां फरहान और ऋतिक फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगा दोबारा' के गाने सेनोरीटा पर जमकर डांस करते दिखाई दे रहे हैं. 

VC:instantbollywood
ट्रेंडिंग की खबरें पढ़ें यहां...