10 दिन में घटाया 5 Kg वजन...41 साल की सुनिधि चौहान ने बनाए एब्स, ये रहा फिटनेस सीक्रेट

30 Dec 2024

Credit: Instagram

क्रेजी किया रे, धूम-मचाले जैसे गानों की सिंगर सुनिधि चौहान ने अपना 10 दिन में 5 किलो वजन कम किया है.

Credit: Instagram

41 साल की सुनिधि के ट्रेनर ने एक इंटरव्यू में अपनी डाइट और फिटनेस रूटीन शेयर किया है. 

Credit: Instagram

सुनिधि के फिटनेस ट्रेनर विराज सरमालकर ने खुलासा किया कि सुनिधि ने अपने हालिया ग्लैमरस डांस नंबर सॉन्ग 'आंखे' के लिए 10 दिनों में 5 किलो वजन कम किया. 

Credit: Instagram

सुनिधि की फिटनेस के बारे में बताते हुए विराज ने कहा, 'सुनिधि अभी 90 किलो वजन उठा सकती है. 70 किलो के स्क्वॉट कर सकती हैं और बिना किसी की मदद के पुलअप्स भी कर सकती हैं. एक बार तो सुनिधि ने 25 मिनट में 5 किलोमीटर की रनिंग की थी.'

Credit: Instagram

विराज ने बताया, 'सुनिधि अपनी कैलोरी डेफिसिट डाइट में रोजाना 1200 कैलोरीज का सेवन करती हैं.' 

सुनिधि का डाइट सीक्रेट

Credit: Instagram

'वह दिन में 16 घंटे उपवास रखती हैं और इस तरह 8 घंटे में ही सारा खाना खा लेती हैं.'

Credit: Instagram

'वह अपने दिन की शुरुआत अंडे से करती हैं और कभी-कभी खमीरी रोटी भी खा लेती हैं.'

Credit: Instagram

'सुबह प्रोटीन और हेल्दी फूड वाली चीजें खाती हैं हालांकि एनर्जी के लिए कार्ब भी लेती हैं.'

Credit: Instagram

'जिस दिन वे वेट ट्रेनिंग करती हैं, उस दिन प्रोटीन शेक भी लेती हैं. उनकी आखिरी मील शाम 7.30 बजे होती है.'

Credit: Instagram