84 किलो की लड़की ने घटाया 20 Kg वजन, खानी छोड़ी थीं ये 3 चीजें, आप भी करें फॉलो!

25 Feb 2025

Credit: Instagram/EL

लंदन की रहने वाली एल (El) नाम की लड़की ने अपना करीब 20 किलो वजन कम किया है. उनका पहले वजन करीब 84 किलो था जो अब 64.5 रह गया है.

Credit: Instagram/EL

वजन कम करने के लिए उसने कोई रॉकेट साइंस नहीं अपनाया, बल्कि ओल्ड स्कूल वाले पुराने तरीके आजमाए.

Credit: Instagram/EL

ऐसा करके कुछ ही महीनों में एल का बॉडी फैट कम हो गया और वह काफी स्लिम हो गईं.

Credit: Instagram/EL

एल ने बताया कि वजन कम करने के लिए उन्होंने 5 तरीके फॉलो किए जिसमें काफी बेसिक चीजें फॉलो कीं.

Credit: Instagram/EL

इन तरीकों को डो लोग वजन कम करना चाहते हैं वो भी फॉलो कर सकते हैं.

Credit: Instagram/EL

एल ने सबसे पहले जो अपनी लाइफस्टाइल में जो सुधार किया वो था कि उन्होंने फिजिकल एक्टिविटी शुरू की. जहां वह हर समय गाड़ी से जाती थीं, वहां उन्होंने पैदल चलना शुरू किया.

Credit: Instagram/EL

फिजिकल एक्टिव हुईं

एल ने अपनी डाइट की हर मील में प्रोटीन वाली चीजें खानी शुरू कीं. जैसे अगर वो पास्ता भी खाती थीं तो उसमें चिकन या पनीर होता था.

Credit: Instagram/EL

प्रोटीन रिट डाइट

एल जहां पहले पैकेज्ड फूड काफी खाती थीं, वहीं उन्होंने पैक, जंक और प्रोसेस्ड फूड को खाना बंद कर दिया था. इससे कैलोरी कम करने में मदद मिली.

Credit: Instagram/EL

जंक और पैकेज्ड फूड से रहीं दूर

एल ने अपने वर्कआउट रूटीन में स्ट्रेंथ ट्रेनिंग एड की थी, इससे उन्हें कैलोरी बर्न करने और मसल्स को टोन करने में मदद मिलती थी.

Credit: Instagram/EL

स्ट्रेंथ ट्रेनिंग

बस इन्हीं तरीकों को एल ने करीब 8 महीने तक फॉलो किया और उनका वेट लॉस हो गया.

Credit: Instagram/EL