23 August 2024
Credit: Instagram/benjixavierr
न्यू जर्सी (अमेरिका) के रहने वाले एक 28 साल के लड़के ने अपना करीब 45 किलो वजन कम किया है.
Credit: Instagram/benjixavierr
इस लड़के का नाम बेन्जी जेवियर है. वेट लॉस करने के बाद 'द रिबेल डाइट' बुक में बेन्जी ने ऐसी चीजों के बारे में बताया है जिसने उसे वजन कम करने में मदद की.
Credit: Instagram/benjixavierr
बेन्जी ने अलग-अलग डाइट्स भी फॉलो की थीं लेकिन उसका वजन कम होने के बाद वापिस बढ़ गया लेकिन इस बार बन्जी ने लाइफस्टाइल में कुछ बदलाव करने वेट लॉस किया है.
Credit: Instagram/benjixavierr
कंटेंट क्रिएटर बेन्जी का वजन अगस्त 2021 में इतना अधिक बढ़ गया था कि उसके नाप के कपड़े काफी मुश्किल से मिलते थे.
Credit: Instagram/benjixavierr
बेन्जी ने जिम में एडमिशन लिया और वहां कार्डियो और वेटलिफ्टिंग शुरू की थी.
Credit: Instagram/benjixavierr
शुरुआत में यह कठिन था, लेकिन समय के साथ ये आदतें बेन्जी की लाइफस्टाइल बन गईं और उसने इन्हीं से अपना 45 किलो वजन कम कर लिया.
Credit: Instagram/benjixavierr
बेन्जी ने वजन कम करने के लिए तीन टिप्स भी दिए जिन्हें आगे की स्लाइड्स में देख सकते हैं.
Credit: Instagram/benjixavierr
वजन कम करने वालों को अपने फूड्स की तैयारी पहले ही करके रखनी चाहिए. इसका कारण है जब टाइम कम होता है तो लोग रेडी टू ईट मील खा लेते हैं फिर बाहर से फास्ट फूड मंगा लेते हैं.
Credit: Instagram/benjixavierr
फास्ट फूड में कैलोरी और फैट काफी मात्रा में होता है जो वेट लॉस में परेशानी पैदा करता है. दिनभर में जो भी खाना है आप उसे कुक करके फ्रिज में भी रख सकते हैं.
Credit: Instagram/benjixavierr
वजन कम करने के लिए आपको कैलोरी काफी कम नहीं खानी है. आपको जितनी कैलोरी खानी है, उससे अधिक बर्न करनी है. लेकिन कई लोग वेट लॉस के लिए कम खाना शुरू कर देते हैं जिससे शरीर कमजोर हो सकता है.
Credit: Instagram/benjixavierr
इसलिए वजन कम करने के लिए मेंटेनेंस कैलोरी से 200-300 कैलोरीज ही कम खाएं. ये नहीं कि 500-1000 कैलोरी कम खाने लगें.
Credit: Instagram/benjixavierr
कई लोग वेट लॉस के दौरान कुछ खाते नहीं है लेकिन मीठी और आर्टिफिशियल स्वीटनर वाली ड्रिंक्स पीने लगते हैं. इन ड्रिंक्स में कैलोरीज काफी अधिक होती है और न्यूट्रिशन न के बराबर. इसलिए ऐसी ड्रिंक्स पीने से बचें.
Credit: Instagram/benjixavierr
लाइट एक्सरसाइज, मॉड्यरेट भोजन, नींद से कोई भी वजन कम कर सकता है. बस वेट लॉस के लिए खाना छोड़ने से बचें.
Credit: Instagram/benjixavierr