श्रीश्री रविशंकर ने बताया वजन कम करने के लिए क्या खाएं, शेयर किया वेट लॉस सीक्रेट

19 July 2023

Credit: Credit Name

श्रीश्री रविशंकर एक आध्यात्मिक गुरु हैं. उन्हें श्रीश्री गुरुजी या गुरुदेव के नाम से भी जाना जाता है. 

आध्यात्मिक गुरू

आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर अपने प्रवचनों में लोगों की कई समस्याओं और उनकी उलझनों का हल भी बताते हैं.

लोगों को मिलता है हल

Credi: Instagram

श्रीश्री रविशंकर जी ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें बताया है कि आयुर्वेद के मुताबिक कैसे वजन कम होगा और निरोगी बने रहेंगे.

Credi: Instagram

श्रीश्री रविशंकर ने अपने वीडियो में बताया, 'पनीर, दाल, नट्स जितना भी खाओगे वजन नहीं बढ़ेगा. ये सीक्रेट है.'

Credi: Instagram

हम लोग जितना भोजन करते हैं, वो काफी एसिडिक है. इसको बैलेंस करने के लिए अल्कलाइन चीजें खाना चाहिए, अल्कलाइन पानी पीना चाहिए.

Credi: Instagram

अल्कलाइन पानी पीने के लिए एक जग में पानी लें. उसमें खीरा-नींबू के टुकड़े डालकर रात भर के लिए रख दें और अगले दिन उसका सेवन करें. 

Credi: Instagram

सुबह उठकर खाली पेट, भोजन करने के 2 घंटे बाद ये पानी पीने से काफी सारी समस्याएं दूर होंगी.

Credi: Instagram

श्रीश्री रविशंकर बताते हैं कि अगर किसी का मोटापा अधिक है तो उसे प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट वाली चीजें अलग-अलग खानी चाहिए. इससे वजन नहीं बढ़ेगा.

Credi: Instagram

एक समय दाल खाना चाहिए, दूसरी समय रोटी खाना चाहिए. 

Credi: Instagram

चावल-रोटी के साथ दाल नहीं मिलाना चाहिए. दाल-नट्स प्रोटीन का सोर्स हैं इसलिए इन्हें अलग से खाना चाहिए.

Credi: Instagram

चावल-रोटी, पनीर-नट्स को अलग-अलग खाएंगे, जितना भी खाएंगे तो वजन नहीं बढ़ेगा, भले ही कितना भी खाओ.

Credi: Instagram