21 kg वजन घटाने वाली लड़की ने बताया वेट लॉस सीक्रेट, आप भी कर सकते हैं फॉलो

8 Nov 2024

Credit: Instagram

वैंकूवर (कनाडा) में रहने वाली तन्वी पारेख (Tanvi Parikh) फिटनेस एक्सपर्ट हैं. उन्होंने अपना करीब 21 किलो वजन कम किया.

Credit: Instagram

तन्वी के मुताबिक, उन्हें अपना वजन कम करने और शरीर की चर्बी कम करने में करीब 2.5 साल का समय लगा था. 

Credit: Instagram

तन्वी का वजन 2017 में 74 किलो था. डाइट और वर्कआउट से उन्होंने अपना ये फैट लॉस किया.

Credit: Instagram

तन्वी ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया, 'मैंने वजन कम करने में काफी समय लिया क्योंकि मैं हेल्दी तरीके से वजन कम करना चाहती थी.'

Credit: Instagram

'वजन कम करने के लिए मैंने पहले निरंतरता पर ध्यान दिया ताकि मेरा एक फिक्स रूटीन बन सके. इसके बाद पर्याप्त नींद लेना शुरू की.'

Credit: Instagram

'मैंने किचन में अधिक समय देना शुरू किया यानी मैं खुद अपना खाना बनाने लगी.'

Credit: Instagram

'फ्रोजन चीजें, पैटीज हाई सोडियम/चीनी वाली चीजों में कैलोरीज काफी अधिक होती हैं इसलिए उन्हें घर में लाना ही बंद कर दिया.'

Credit: Instagram

'डाइट में सब खाती थी लेकिन मेरे शरीर की जरूरत के मुताबिक, रोटी की जगह राइस खाती थी और प्रोटीन के लिए व्हे प्रोटीन और चिकन लेती थी.'

Credit: Instagram

'हर डाइट में हरी सब्जियां शामिल थी. इसके अलावा ब्रेड, ओट्स, बैरीज, पीनट बटर भी लेती थी.'

Credit: Instagram

'शुरू में 6 महीने होम वर्कआउट किया था फिर वेट ट्रेनिंग शुरू की, जिसमें कम से कम 5 दिन जिम जाती थी. योग और क्रॉसफ़िट को भी रूटीन में शामिल किया.'

Credit: Instagram

'बस धीरे-धीरे करके मेरा 21 किलो वजन कम हो गया और अब मैं उसे मेंटेन की हुई हूं.'

Credit: Instagram