मां बनना हर महिला का सपना होता है. लेकिन कई बार कुछ कारणों के चलते महिलाओं को कंसीव करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
Credit: Getty Images
लेकिन क्या बच्चे पैदा करने की कोई सही उम्र है और क्या किसी खास उम्र में मिसकैरेज का खतरा कम रहता है. एक स्टडी में इन सारे सवालों के जवाब दिए गए हैं.
Credit: Getty Images
हंगरी की Semmelweis University की स्टडी के मुताबिक, 23 से लेकर 32 तक की उम्र मां बनने के लिए सबसे सही है.
Credit: Getty Images
जो महिलाएं इस उम्र में बच्चे पैदा करती हैं, उनके बच्चों में बर्थ डिफेक्ट होने की संभावना काफी कम हो जाती है.
Credit: Getty Images
पुराने जमाने के लोग महिलाओं के लिए कम उम्र में मां बनने को सही मानते हैं. लेकिन स्टडी के मुताबिक, 20 साल से कम उम्र में बच्चे पैदा करने से भ्रूण से जुड़ीं समस्याएं होती हैं.
Credit: Getty Images
जबकि कटे होंठ और तालु वाले बच्चों के पैदा होने की संभावना अधिक उम्र की महिलाओं में 45 फीसदी और यंग महिलाओं में 9 फीसदी होती है.
Credit: Getty Images
स्टडी में पाया गया है कि जो महिलाएं 22 साल से कम उम्र में मां बनती हैं, उनके बच्चों में बर्थ डिफेक्ट का खतरा काफी ज्यादा पाया जाता है.
Credit: Getty Images
रिसर्चर्स ने पाया कि यंग मांओं में, भ्रूण में नर्वस सिस्टम से जुड़ीं बीमारियों का खतरा काफी ज्यादा होता है. यह खतरा तब और भी ज्यादा बढ़ जाता है जब मां की उम्र 20 साल से भी कम हो.
Credit: Getty Images
रिसर्चर्स के मुताबिक, 40 साल से अधिक उम्र में प्रेग्नेंट होने वाली महिलाओं के बच्चों में सिर, गर्दन, कान और आंखों से संबंधित बर्थ डिफेक्ट
Credit: Getty Images
अधिक उम्र की प्रेग्नेंसी प्लान करने वाली महिलाओं के भ्रूण में स्पाइना बिफिडा जैसी गंभीर बीमारियां देखी जाती हैं.
Credit: Getty Images
फर्टिलिटी एक्सपर्ट्स का कहना है कि जैसे-जैसे महिलाओं की उम्र बढ़ती हैं, उनके एग्स की क्वालिटी खराब होने लगती है.
Credit: Getty Images
ऐसे में 35 साल के बाद प्रेग्नेंसी प्लान करने वाली महिलाओं को मिसकैरेज, जेस्टेशनल डायबिटीज, प्रीमैच्योर बर्थ, डाउन सिंड्रोम आदि समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
Credit: Getty Images