अच्छी सेक्स लाइफ के लिए खाएं ये एक चीज

6 September, 2021 By Shweta Srivastava

एक स्टडी में मेथी को सेक्स ड्राइव बूस्ट करने में काफी कारगर पाया गया है.

मेथी में ऐसे औषधीय तत्व होते हैं जो सेक्स हार्मोन बनाने में मदद करते हैं. 

ऑर्गेनिक मेथी एक एंटी इन्फ्लेमेटरी और लिबिडो बूस्टिंग मेडिसिन है. 

इसके बीज महिलाओं में मेनोपॉज से जुड़ी दिक्कतों को कम करते हैं. 

ऑर्गेनिक मेथी से बना एक अर्क पीरियड्स के दर्द में भी राहत देता है.

ये अर्क हार्मोन्स को बैलेंस रखने के साथ ही टेस्टोस्टेरॉन और एस्ट्राडियोल को भी बढ़ाता है.

एक्सपर्ट्स के अनुसार टेस्टोस्टेरोन हार्मोन सेक्स ड्राइव को बेहतर करता है.

ये सेक्स के दौरान ल्यूब्रिकेशन, सेंसेशन और ब्लड फ्लो को भी ठीक रखता है.

ऑर्गेनिक मेथी के लगातार सेवन से सेक्स से जुड़ी दिक्कतें कम होने लगती हैं.

इस नेचुरल सप्लीमेंट्स का इस्तेमाल यौन समस्याओं को ठीक करने में किया जा सकता है.

हर दिन 600 मिलीग्राम मेथी के अर्क से सेक्सुअल डिजायर और सेक्सुअल फंक्शन में सुधार आता है.

लाइफस्टाइल की खबरें पढ़ें यहां...